बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उनके बयान की आलोचना हो रही है. इसको लेकर ही दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमला किया है.
सांसद गोपाल जी ठाकुर न सिर्फ उन्हें बेशर्म मुख्यमंत्री बता दिया है. साथ ही सदन में दिए गए मुख्यमंत्री के बयान को निंदनीय बताते हुए सीधे मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इलाज की जरुरत है. दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने अपने वीडियो संदेश में कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो आज सदन में जनसंख्या नियंत्रण पर अपनी बात रखी है, वह कहीं से उचित नहीं है.
बेशर्म मानसिकता वाले मुख्यमंत्री- गोपाल जी ठाकुर
गोपाल जी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सदन में अमर्यादित और अपमानजनक महिला पर टिप्पणी की है. यह अति निंदनीय है और यह सम्पूर्ण मातृशक्तियों को अपमान करने वाला है. बेशर्म मानसिकता वाले मुख्यमंत्री को अपने पद पर एक मिनट रहने का कोई अधिकार नहीं है. ऐसे मुख्यमंत्री को इलाज की जरुरत है. मुख्यमंत्री के ऐसे बयान से पूरा देश शर्मसार हो गया है.
सदन में नीतीश कुमार ने क्या कहा था ?
सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को बिहार में जाति आधारित जनगणना रिपोर्ट को लेकर सदन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उन्होंने यह आपत्तिजनक बयान दिया. जनसंख्या नियंत्रण और महिलाओं की पढ़ाई को सीएम नीतीश ने जिस बयान से समझाना चाहा, उसपर विधानसभा के अंदर विधायक भी असहज दिखे.
चर्चा के दौरान सीएम नीतीश ने कहा था कि बिहार में महिलाओं की साक्षरता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि लड़की पढ़ी लिखी रहेगी तो जनसंख्या नियंत्रित रहेगी. इसे समझाने के लिए सीएम नीतीश ने कहा था, 'लड़की पढ़ लेगी अगर, तो जब शादी होगा. तब पुरुष रोज रात में करता है ना. उसी में और (बच्चे) पैदा हो जाता है. लड़की अगर पढ़ लेगी तो उसको भीतर मत ..., उसको .... कर दो. इसी में संख्या घट रही है.'