scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ध्रुव जुरेल को सैल्यूट करते हुए रोहित शर्मा की ये तस्वीर फर्जी है

तस्वीर को शेयर करते हुए कई लोग महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा पर तंज कस रहें हैं. एक फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "देख लीजिए #AnandMahindra ...जुरेल ने क्या कमाया है... ड्रेसिंग रूम से उतर के कैप्टन रोहित शर्मा ने जुरेल को Grand Salute से सम्मान दिया."

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तस्वीर में देखा जा सकता है कि ध्रुव जुरेल के अच्छे प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें सैल्यूट किया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये तस्वीर फर्जी है. रोहित ने जुरेल को सिर्फ गले लगाया था.

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय बल्लेबाज और कीपर ध्रुव जुरेल खूब वाहवाही बटोर रहे हैं. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें ध्रुव जुरेल को कप्तान रोहित शर्मा सैल्यूट करते हुए नजर आ रहें हैं.

तस्वीर को शेयर करते हुए कई लोग महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा पर तंज कस रहें हैं. एक फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "देख लीजिए #AnandMahindra ...जुरेल ने क्या कमाया है...ड्रेसिंग रूम से उतर के कैप्टन रोहित शर्मा ने जुरेल को Grand Salute से सम्मान दिया." 

आगे यूजर ने लिखते हैं, "अब आप यह बताइए कि सरफराज खान से बेहतर पारी तो इनकी है या हो सकता है बराबर हो पर किसी एक का सम्मान करना दूसरे का अपमान हो जाता है शायद यह बात आप समझते किसी प्रोत्साहित करना अच्छी बात है लेकिन दूसरों को हतोसाहित करना गलत है."

इसी जैसे कैप्शन्स के साथ वायरल कुछ पोस्ट यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

दरअसल, तीसरे टेस्ट में सरफराज खान के प्रदर्शन से खुश होकर आनंद महिंद्रा ने अपने 'एक्स' हैंडल पर सरफराज के परिवार को एक महिंद्रा थार गाड़ी गिफ्ट करने की बात कही थी. लेकिन, ध्रुव जुरेल के अच्छे प्रदर्शन के बाद उनकी तरफ से अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. इसी बात पर फैंस भड़क रहे हैं.

Advertisement

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल रोहित शर्मा और ध्रुव जुरेल की ये तस्वीर फर्जी है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

अगर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सच में ध्रुव जुरेल को सैल्यूट किया होता तो इस बारे में कई खबरें छपतीं. लेकिन हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें ऐसी कोई खबर छपी हो.

26 फरवरी को 'स्पोर्ट्सकीड़ा' ने एक रिपोर्ट छापी थी जिसके कवर फोटो में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़, ध्रुव जुरेल को गले लगाते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, चौथा टेस्ट खत्म होने के बाद जुरेल ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कोच और कप्तान का आभार जताया था.

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने जियो सिनेमा की वेबसाइट पर चौथे टेस्ट के आखिरी दिन के खेल का रीप्ले देखा. मैच खत्म होने के बाद रीप्ले के 4 घंटे 55 मिनट पर रोहित शर्मा, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से हाथ मिलाकर आगे बड़ जाते है. फिर पीछे स्टोक्स की जर्सी पर छपा उनका नाम और जर्सी नंबर दिखता है. साथ ही दो अन्य खिलाड़ियों को हाथ मिलाते हुए दिखते हैं. 

इस फ्रेम की तुलना वायरल तस्वीर के साथ करने पर ये बात साफ हो जाती है कि इस तस्वीर को एडिट करके बनाया गया है. ये फ्रेम जिस वक्त का है, उस वक्त ध्रुव जुरेल, रोहित शर्मा के सामने थे ही नहीं और रोहित किसी को सैल्यूट भी नहीं कर रहे थे.

Advertisement

ये बात सच है कि चौथा टेस्ट जीतने के बाद रोहित ने जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों की तारीफ की थी. लेकिन कप्तान का जुरेल को सैल्यूट करने का दावा पूरी तरह से बेबुनियाद है.

(रिपोर्ट: ऋद्धीश दत्ता)

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement