भारत की आजादी की लड़ाई में विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका को लेकर बहस होती रही है. खास तौर पर इसलिए भी कि स्वाधीनता और भारत के भविष्य को लेकर उनकी सोच महात्मा गांधी से एकदम अलग थी.
सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी और सावरकर के बीच संवाद का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर कुछ लोगों का कहना है कि ये साल 1982 में आई, निर्देशक रिचर्ड एटनबरो की मशहूर और ऑस्कर विजेता फिल्म ‘गांधी’ का दृश्य है.
इस दृश्य में गांधी और सावरकर के बीच भारतीय समाज में मौजूद जाति व्यवस्था पर चर्चा होती है. गांधी जाति व्यवस्था का बचाव करते दिखते हैं जबकि सावरकर इसे समाप्त करने की वकालत करते हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'प्रस्तुत है 1982 में बनी “गांधी” फिल्म का एक दृश्य वीर सावरकर-गांधी संवाद ! सावरकर जी के विचारों की दृढ़ता और गांधी की संशय भरी वाणी - कृपया ज़रूर सुने ध्यान रहे यह फिल्म RSS वालों ने नहीं बल्कि मशहूर ब्रिटिश फ़िल्म निर्माता रिचर्ड एटनबरो ने बनाई थी !'

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि गांधी-सावरकर संवाद का ये दृश्य 1982 में आई फिल्म ‘गांधी’ का नहीं है. ये दृश्य साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘वीर सावरकर’ का है. इस फिल्म को वेद राही ने निर्देशित किया था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने मनोरंजन जगत का लेखा-जोखा रखने वाली वेबसाइट ‘IMDb’ पर फिल्म ‘गांधी’ के तमाम कैरेक्टर्स की जानकारी हासिल की. आठ ऑस्कर अवॉर्ड्स जीतने वाली इस फिल्म में महात्मा गांधी की भूमिका मशहूर अभिनेता बेन किंग्स्ले ने निभाई थी. वायरल वीडियो में गांधी की भूमिका निभा रहे अभिनेता बेन किंग्सले नहीं हैं. इसके अलावा हमें फिल्म ‘गांधी’ के किरदारों की लिस्ट में वीडी सावरकर का नाम नहीं मिला. यानि इस फिल्म में सावरकर का किरदार है ही नहीं.
कीवर्ड्स सर्च के जरिए हमें पता चला कि गांधी-सावरकर संवाद का दृश्य ‘वीर सावरकर’ नाम की एक फिल्म में है. खोजने पर हमें ‘संघमंच’ नाम के यूट्यूब चैनल पर ये पूरी फिल्म मिल गई. इस फिल्म में 2.30.00 के टाइमस्टैंप पर रत्नागिरी में गांधी-सावरकर संवाद का वो दृश्य आता है जिसे मशहूर फिल्म ‘गांधी’ का दृश्य बताकर वायरल किया जा रहा है.
‘IMDb’की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक ये फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सुरेंद्र राजन ने महात्मा गांधी की भूमिका निभाई थी. सुरेंद्र राजन ने इसके अलावा साल 2002 में आई फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ में भी महात्मा गांधी का किरदार निभाया था. इस फिल्म के निर्देशक वेद राही इससे पहले ‘संन्यासी’ , ‘चरस’ और ‘बेजुबान’ जैसी फिल्मों के डायलॉग लिख चुके हैं.
इस फिल्म ‘वीर सावरकर’ के गुजराती वर्जन की डीवीडी साल 2012 में उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिलीज की थी.
सावरकर को लेकर एक फिल्म ‘स्वतंत्रतावीर सावरकर’ भी बन रही है. इस फिल्म के साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2023 में रिलीज होने की संभावना है. अभिनेता रणदीप हुड्डा इस फिल्म में सावरकर की भूमिका निभा रहे हैं.
सावरकर और महात्मा गांधी को परस्पर विपरीत विचारधाराओं के लिए जाना जाता है. साल 1948 में महात्मा गांधी की हत्या के मुकदमे में सावरकर को भी सह अभियुक्त बनाया गया था लेकिन अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था.