कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में टूर पर हैं. कपिल ने मेलबर्न में एक शो किया था, जहां उन्होंने मोहम्मद रफी को ट्रिब्यूट दिया. इस शो के वीडियो को इंस्टाग्राम पर कपिल शर्मा ने शेयर किया है. वीडियो में मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi) के गाने पर्दा है पर्दा सॉन्ग को कपिल शर्मा गा रहे हैं.
कपिल ने गाया रफी का गाना
फिल्म अमर अकबर एंथनी के इस फेमस गाने को कपिल शर्मा ने स्टेज पर गाया. इस परफॉरमेंस के वीडियो में कपिल को फैंस खूब चीयर करते नजर आ रहे हैं. कपिल गा रहे हैं- शबाब पे मैं जरा सी शराब फेकूंगा किसी हसीन की तरफ ये गुलाब फेकूंगा.' परफॉरमेंस के बाद आगे कपिल कहते हैं, 'शुक्रिया, जोरदार तालियां रफी साहब के लिए, हमारे अमृतसर के रहने वाले थे.'
कीकू शारदा, कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक साथ में इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में समय बिता रहे हैं. कपिल के वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट कर कॉमेडियन की तारीफ की है. सिंह राहुल वैद्य ने कमेंट किया, 'वाह वाह.' एक्टर हिमांशु सोनी ने लिखा, 'क्या बात क्या बात.' एक फैन ने कमेंट किया, 'प्यारी आवाज है आपकी.' एक और फैन ने लिखा, 'फिट और हिट हो गए हो.'
शो के साथ वापसी कर रहे कपिल
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं. शो के नए सीजन में कपिल शर्मा नए अवतार में नजर आने वाले हैं. इसके लिए कपिल ने खुद तो एकदम बदल लिया है. उनकी ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. इसके लिए वह ढेरों तारीफें भी बटोर रहे हैं.
शो का नया प्रोमो भी वायरल हो रहा है. कपिल के कॉमेडी शो में सबसे पहले गेस्ट अक्षय कुमार होने वाले हैं. अक्षय एक बार फिर कपिल शर्मा की टांग खींचते नजर आ रहे हैं. शो में अर्चना पूरन सिंह एक बार फिर गेस्ट के रोल में होंगी. इसके अलावा सुमोना चक्रवर्ती, चन्दन प्रभाकर, कीकू शारदा फिर से वापसी कर रहे हैं. साथ ही शो में कॉमेडियन गौरव दुबे और श्रीकांत मस्की भी नजर आने वाले हैं. इस बार कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह नजर नहीं आएंगे.
फिल्म में भी आएंगे नजर
कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के अलावा फिल्मों में भी काम करते नजर आने वाले हैं. कपिल ने डायरेक्टर नंदिता दास की फिल्म 'ज्विगाटो' में काम किया है. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी हैं. इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में होने वाला है.