scorecardresearch
 

कपिल शर्मा शो में मेहमान बनेंगे डॉक्टर्स, फ्रंटलाइन वॉरियर्स को सलाम करेगा इंडिया

कोरोना काल में कपिल का शो टीआरपी रेटिंग में शानदार परफॉर्म कर रहा है. कोरोना को लेकर सेट पर सारे एहतियात बरते जा रहे हैं. पूरा कास्ट-क्रू सेट पर मास्क पहनता है और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख शूटिंग की जाती है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

लॉकडाउन के बाद शुरू हुए कपिल शर्मा शो के पहले एपिसोड मे गरीबों के मसीहा कहलाए गए एक्टर सोनू सूद गेस्ट बनकर आए थे. इस एपिसोड को जबदरस्त व्यूअरशिप मिली थी. अब अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया जाएगा. कपिल के सेट पर डॉक्टर्स को सैल्यूट कर उनका धन्यवाद किया जाएगा.

कपिल के शो में डॉक्टरों को सलाम
अपकमिंग वीकेंड डॉक्टर्स स्पेशल होगा. कोरोना काल में जिस तरह अपनी जान को जोखिम में डालकर मेडिकल वर्कर्स ने लोगों की मदद की है उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है. कपिल के शो में फ्रंटलाइन वॉरियर्स के इसी जज्बे और शानदार काम को सराहा जाएगा. कपिल के शो में दो डॉक्टर्स मेहमान बनकर आएंगे. प्रोमो में दिखाया गया कि डॉक्टर्स के साथ कपिल ने ढेर सारी मस्ती की. साथ ही कोरोना काल में कैसे उन्होंने लोगों का इलाज किया, किस दौर से वे लोग गुजर रहे हैं ऐसी तमाम बाते कीं.

भारती सिंह और कपिल ने अपनी कॉमेडी से सेट के माहौल को एंटरटेनिंग बनाया. प्रोमो में काफी सारे फनी और इमोशनल मोमेंट दिखाए गए हैं. कई सारे लोगों ने वीडियो मैसेज के जरिए डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया. एक भावुक कर देने वाली कहानी भी दिखाई गई. वीडियो कॉल के जरिए ज्योति की कहानी भी दिखाई गई. जिन्होंने कोरोना काल में अपने पिता को खोया लेकिन वे अगले ही दिन अपना फर्ज निभाते हुए ड्यूटी पर गईं. ज्योति की कहानी ने सेट पर सभी को इमोशनल कर दिया. 

Advertisement


सैफ की आएगी ऑटोबायोग्राफी, कहा- समय को अगर रिकॉर्ड ना करो तो खो जाता है

सुशांत की बहन के ट्वीट पर बोलीं कंगना- मेरे खिलाफ अफवाहों को खत्म करने का शुक्रिया

मालूम हो, कोरोना काल में कपिल का शो टीआरपी रेटिंग में शानदार परफॉर्म कर रहा है. कोरोना को लेकर सेट पर सारे एहतियात बरते जा रहे हैं. पूरा कास्ट-क्रू सेट पर मास्क पहनता है और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख शूटिंग की जाती है.

 

Advertisement
Advertisement