scorecardresearch
 

सलमान की मां सलमा की बर्थडे पार्टी में जुटा पूरा परिवार

सलमान खान की मां सलमा के 75वें जन्मदिन की पार्टी में नजर आया खान परिवार.

Advertisement
X
सलमा खान बर्थडे पार्टी
सलमा खान बर्थडे पार्टी

बीते शुक्रवार खान परिवार एक बार फि जश्न में डूबा नजर आया. इस बार मौका था सलमान खान की मां सलमा खान के जन्मदिन का. सलमा खान के बर्थडे सेलिब्रेशन में खान परिवार के अलावा सलमान के कई करीबी दोस्त भी नजर आए.

सलमा खान के बर्थडे बैश का आयोजन अर्पिता खान ने अपने घर पर किया. इस मौके पर सलमा खान के तीनों बेटों सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान पहुंचे. अकसर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए जाने जाने वाले सलमान खान अपने व्यस्त शड्यूल से ब्रेक लेकर इस पार्टी में शरीक हुए. यही नहीं उनकी आने वाली फिल्म रेस 3 की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी खान परिवार के इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनी. पार्टी में जैकलीन के अलावा यूलिया वांतूर को देखना भी सरप्राइज था.

Advertisement

सलमान ने कुछ यूं मनाया गर्लफ्रेंड यूलिया का B'day

सलमान की पार्टी में ग्लैम डॉल और अरबाज की एक्स वाइफ मलाइका ने भी एंट्री की.

#NGEFamily wishes #SalmaKhan a very happy birthday! 😊 @Regranned from @wardakhannadiadwala - Happy Birthday our most fav Salma Aunty we loveeeeeeeeeee uuuuuuuu🎂🌹💃😘💃💃💃 pic courtesy #ashleyrebello 💪🏻😘 - #regrann

A post shared by Nadiadwala Grandson Ent (@nadiadwalagrandson) on

'डियर दोस्ती' के नाम पर सलमान-शाहरुख ने की पूरी रात पार्टी

अर्पिता ने इस पार्टी के दौरान उनके बेटे अहिल के साथ क्लिक की गई नानी सलमाल की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. अर्पिता ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, हमारे घर को एकजुट रखने वाली शक्ति को जन्मदिन मुबारक हो! हम आपको बहुत प्यार करते हैं, हमेशा मुझे बिगाड़ने के लिए धन्यवाद और हमेशा मेरे लिए खड़े रहने के लिए, दुनिया की सबसे अच्छी मां होने के लिए शुक्रि‍या, मैं आपसे सबसे ज्यादा लड़ती हूं लेकिन मैं आपको सबसे ज्यादा प्यार भी करती हूं.'

Happy Birthday to the binding force of our house! We love you very much😘 thank you for always spoiling me & always being there for me. Blessed to have the world best mom, I fight with u the most but I love you the most too 😘

Advertisement

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

Advertisement
Advertisement