scorecardresearch
 

फिल्म 'पीकू' कर नया गाना 'बेजुबां' रिलीज

शूजीत सरकार की कामेडी फैमिली ड्रामा फिल्म 'पीकू' के ट्रेलर और जर्नी सॉन्ग को दर्शकों की काफी सराहना पहले ही काफी मिल रही है. अब इस फिल्म का दूसरा गाना 'बेजुबां' भी रिलीज हो चुका है.

Advertisement
X

शूजीत सरकार की कामेडी फैमिली ड्रामा फिल्म 'पीकू' के ट्रेलर और जर्नी सॉन्ग को दर्शकों की काफी सराहना पहले ही काफी मिल रही है. अब इस फिल्म का दूसरा गाना 'बेजुबां' भी रिलीज हो चुका है.

इस गाने को दीपिका पादुकोण और इरफान खान पर फिल्माया गया है. फिल्म के इस रोमांटिक स्लो सॉन्ग में दीपिका और इरफान के ए‍क साथ बि‍ताए हुए पलों को दिखाया गया है. इस गाने को गाया है अनुपम रॉय ने और इसे लिखा है मनोज यादव और अनुपम रॉय ने.

8 मई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में अमिताभ भी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. इस फिल्म की कहानी बाप-बेटी के रिश्ते को बयां करती है.

देखें फिल्म पीकू का गाना 'बेजुबां':

Advertisement
Advertisement