scorecardresearch
 

इस बात से परेशान हैं ये उन दिनों... की एक्ट्रेस नैना, किया खुलासा

टीवी सीरियल ये उन दिनों की बात है से पॉपुलर हो चुकीं आशी सिंह ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और वर्क के बारे में बातें कीं.

Advertisement
X
आशी सिंह
आशी सिंह

टीवी सीरियल ये उन दिनों की बात है में नैना अग्रवाल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आशी सिंह ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया. इस टीवी सीरियल से उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है. जन्मदिन पर अपने प्रशंसकों से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और वर्क के बारे में बातें कीं.

बॉलीवुड लाइफ द्वारा लिए गए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि अपने जीवन के 21 साल पूरा करने पर आपको कैसा लग रहा है. आशी ने हंसते हुए कहा- ''इससे मेरे लिए क्लब्स में एंटर करना पहले से आसान हो जाएगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस बार के जन्मदिन के लिए उनके पास कोई स्पेशल प्लान नहीं है. क्योंकि मुझे रोज की तरह शूट पर जाना है. मेरा समय सेट पर ही बीतेगा. मैंने पार्टी के बारे में भी नहीं सोचा है.''

Advertisement

'ये उन दिनों की बात है' में नैना तोड़ने जा रहीं शरद से सगाई

आशी ने आगे कहा कि ''मेरा सारा टाइम मेरे काम और घरवालों को जाता है. इस बार्थडे में मैं कुछ टाइम खुद के लिए गिफ्ट करना चाहती हूं. बता दें कि टीवी सीरियल 'ये उन दिनों की बात है' में समीर और नैना के बीच अलगाव हो चुका है.''

सीरियल में अपने काम के बारे में बात करते हुए आशी ने कहा कि ''इस अलगाव के कारण मुझे सेट में आजकल रोज रोने की एक्टिंग करनी पड़ती है. मैं रोते-रोते थक गई हूं. जब भी कोई मेरे पास आकर ये कहता है कि आपको रोना है मेरे मन में तुरंत ये खयाल आने लगता है कि शूटिंग कब खत्म होगी. मेरी आखों में सूजन आ जाती है और वो शूटिंग के बाद घर जाने तक भी ठीक नहीं होती.''

सावन में भी 'नागिन' का धमाल, टीवी पर सबसे टॉप पर है शो

अपनी एक्टिंग के बारे में आशी ने ये भी कहा कि ''मैं खुद की तुलना किसी से नहीं करती. साथ ही मैं खुद में छोटे-छोटे बदलाव लाने की कोशिश करती रहती हूं. अपनी बढ़ती पॉपुलरटी के बारे में आशी ने एक किस्सा बताते हुए कहा कि एक दफा मैं शूटिंग करने के बाद घर की तरफ जा रही थी. बीच में मुझे इतनी भूख लगी कि मैं खुद को रोक नहीं पाई और ओबरॉय मॉल में कुछ खाने के लिए रुक गई. तभी वहां एक महिला मेरे पास आई और मेरे साथ सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट की. इसी के बाद वहां पर काफी भीड़ जमा हो गई. मुझे सबसे खाना खाने देने की रिक्वेस्ट करनी पड़ी.''

Advertisement
Advertisement