scorecardresearch
 

रंग दे बसंती से करियर शुरू करने वाला ये एक्टर आज है हर हिट फिल्म में शामिल

मुंबई एक्टर बनने आए अभिषेक ने फिल्मों के लिए होने वाले ऑडिशन्स प्रक्रिया को देखते हुए खुद की ऑडिशन कंपनी खोल ली और आज वे 50 से अधिक फिल्मों की कास्टिंग कर चुके हैं. 

Advertisement
X
अभिषेक बनर्जी सोर्स इंस्टाग्राम
अभिषेक बनर्जी सोर्स इंस्टाग्राम

रंग दे बसंती फिल्म में महज कुछ सेकेंड्स के रोल से शुरुआत करने वाले अभिषेक बनर्जी आज इंडस्ट्री में जाना पहचाना नाम हैं. उन्होंने पिछले कुछ समय में कई दिलचस्प और हिट प्रोजेक्ट्स में काम किया है जिनमें स्त्री, ड्रीम गर्ल, सीरियल नागिन, वेबसीरीज इनसाइड एज और मिर्जापुर शामिल है. वे एक बार फिर फिल्म बाला में आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर के साथ एक अहम रोल में दिखेंगे.

खास बात ये है कि मुंबई में एक्टर बनने आए अभिषेक ने फिल्मों के लिए होने वाली ऑडिशन्स प्रक्रिया को देखते हुए खुद की ऑडिशन कंपनी खोल ली और आज वे 50 से अधिक फिल्मों की कास्टिंग कर चुके हैं.  

एक्टर बनने आए थे लेकिन कास्टिंग डायरेक्टर बन गए

View this post on Instagram

In not so shy mood 😉🤘 #poser #bala #DontBeShy #actor #actorslife #ajju #haircut #hairstyles #justlikethat

Advertisement

A post shared by Abhishek Banerjee (@nowitsabhi) on

उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा था कि मैं मुंबई में एक्टर बनने आया था. जब मैंने ऑडिशन रूम्स के बाहर क्राउड देखा तो मैं थोड़ा विचलित हुआ. काफी ऐसे लोग थे जो कास्टिंग कर रहे थे लेकिन वो अपने काम में ठीक नहीं थे. इसके अलावा अगर आप किसी को जानते हो तो आपको काम मिल जाता था और अगर आप अप्रोच लगाते थे तो काम मिल जाता था.

इससे पहले कास्टिंग रूम में कई को-एक्टर होते थे. जब भी मैं ऑडिशन के लिए जाता था तो ऐसे लोगों के साथ काम करना मुश्किल होता था जो लोग एक्टिंग नहीं कर सकते थे. लेकिन अब मुझे लगता है कि चीजें बदली हैं और ऑडिशन ठीक से होने लगे हैं. ऑडिशन्स का पूरा ढांचा बदला है. अब ऑडिशन रूम में एक एक्टर होता है और अच्छे से परफॉर्मेंस होती है. उन्होंने कहा, भले ही एक महीने के लिए सही पर एक्टर्स को कास्टिंग की इंटर्नशिप करनी चाहिए. ये फिल्ममेकिंग की तरह ही है. कुछ सीन्स होते हैं, कुछ लोग ठीक करते हैं वही कुछ नहीं करते हैं.

स्त्री, ड्रीम गर्ल में निभाए कॉमिक किरदार

वहीं एक्टिंग की बात की जाए तो उन्होंने अपने लिए एक स्पेस क्रिएट किया है और वे ज्यादातर कॉमेडी फिल्मों में अपने आपको स्थापित करने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने कहा, मुझे जोक्स सुनाना पसंद है. मैं एक बहुत बड़ा प्रैंकस्टर हूं. अगर चीजें ह्यूमर और हंसी मजाक के साथ होती है तो मुझे मजा आता है. कॉमेडी आपको गलत तरीके से प्रभावित नहीं करती है. अभिषेक उम्मीद में हैं कि उनकी आने वाली फिल्म बाला भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होगी.

Advertisement
Advertisement