रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 83 से एक और खिलाड़ी का लुक सामने आ चुका है और ये और कोई नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू हैं. बलविंदर सिंह संधू का किरदार फिल्म 83 में पंजाबी एक्टर एमी विर्क निभा रहे हैं. एमी का बलविंदर के रूप में लुक देखने लायक है.
एमी बने बलविंदर संधू
रणवीर सिंह ने एमी के लुक को शेयर करते हुए लिखा, 'ये स्विंग वाले सरदारजी हैं. पेश है बलविंदर सिंह संधू के रूप में एमी विर्क!!! ध्यान दें कि ये मेरे लिए बहुत स्पेशल है क्योंकि हमारा दिल दा राजा अमरिंदर हमारे प्यारे कोच संधू सर का किरदार निभा रहा है, जिनकी वजह से हम सभी बेहतर क्रिकेटर बने. वर्ल्ड कप के विजेता से इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग लेना सही में सौभाग्य की बात है. #LoveYouSandhuSir. और ज्यादा ध्यान दें कि ये दोनों ही मस्त लोग हैं.'
एमी विर्क ने भी इस लुक को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. एमी ने बलविंदर सिंह संधू का प्यार दिया और उनका शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि बलविंदर के किरदार को जिंदगीभर संभाल कर रखेंगे.
View this post on Instagram
83 की स्टारकास्ट
बता दें कि फिल्म 83 में रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव का रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ एमी विर्क, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, पंकज त्रिपाठी, साहिल खट्टर और धैर्य करवा काम करते नजर आएंगे.
वहीं कपिल देव की पत्नी के किरदार में दीपिका पादुकोण काम कर रही हैं. 83 दीपिका और रणवीर की शादी के बाद साथ में पहली फिल्म है. फिल्म 83 का निर्देशन कबीर खान ने किया है और इसकी कहानी क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 में भारत की जीत पर आधारित है. ये 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.