खतरों के खिलाड़ी से भले ही कंटेस्टेंट वापस लौट गए हो, लेकिन एक दूसरे की कंपनी को भुला नहीं पा रहे हैं. यही वजह है सोशल मीडिया पर आए दिन एक दूसरे संग तस्वीरें शेयर कर पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं.
कुछ तस्वीरों को देखकर एक ओर जहां फैंस आपसी बॉन्डिंग की मिसाल दे रहे हैं, तो वहीं कुछ तस्वीरों के बाद नए लिंकअप्स के कयास लगाए जाने लगे. पिछले कुछ समय से सना मकबूल और विशाल आदित्य सिंह की नजदीकी चर्चा में है.
जब निक्की तंबोली ने लिखा, हैप्पी मैरिड लाइफ
बता दें, सना ने सोशल मीडिया पर अपने और विशाल की एक तस्वीर शेयर की है. कैप्शन में सना ने खुद को विशाल का फैन बताते हुए उन्हें अल्ट्रा लिजेंड कहा है. इस पोस्ट के बाद सना और विशाल के दोस्तों ने उनकी खिंचाई करनी शुरू कर दी. इसी बीच निक्की तंबोली ने उन्हें हैप्पी मैरिड लाइफ तक कहकर फैंस का शक और भी बढ़ा दिया है.
निक्की के कमेंट ने रायता फैला दिया
Aajtak.in ने जब सना से इस पर बात की, तो सना ने हंसते हुए कहा, 'अरे ये दोस्त यार हैं, जो टांग खींच रहे है मेरी. ये निक्की के कॉमेंट ने सारा रायता फैला दिया है. हमारे बीच निक्की थोड़ी मस्तीखोर है. वैसे विशाल ने भी तो निक्की को करारा जवाब दे दिया है कि चल ठीक है हमने शादी कर ली है, लेकिन तुम क्यों नहीं आई. ये हम दोस्तों के बीच के कंफर्ट की बात है. अक्सर हम सभी एक दूसरे को छेड़ते रहते हैं.'
साथ वाली फोटोज अपलोड करना बंद नहीं करेंगे
सना ने बताया, 'रही बात मेरे और विशाल के रिलेशनशिप की, तो कल किसी ने नहीं देखा है. फिलहाल मैं और विशाल बहुत अच्छे दोस्त हैं. हम अपने रिलेशनशिप को जस्टिफाई नहीं करना चाहते हैं. मैं जब से खतरों के खिलाड़ी से आई हूं, तब से चर्चा सुन रही हूं. जब विशाल ने पहली बार फोटो अपलोड की थी, बात वहीं से शुरू हुई है. वैसे बता दूं, दुनिया के बोलने या नहीं बोलने से हम दोनों तस्वीरें अपलोड करना बंद नहीं करेंगे.'
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर बोलीं सोमी अली, पोर्न इंडस्ट्री प्रोफेशन है, कोई जबरदस्ती नहीं होती
दोनों ही सिंगल हैं, तो लोग कहेंगे ही
सना आगे कहती हैं, 'हम कुछ गलत तो कर नहीं रहे हैं. चाहे दुनिया कुछ भी कहे, हमें फर्क नहीं पड़ता है. हम कुछ गलत तो कर नहीं रहे हैं. मैंने पहले भी कहा है कि शो के दौरान मैं विशाल के डेडिकेशन की मुरीद हो गई थी. यही वजह है कैप्शन में मैंने लिखा था कि मैं उनकी फैन हूं. हम दोनों ही सिंगल हैं, तो लोग कुछ न कुछ कहेंगे ही.'
मां ने फोन कर पूछा 'ये क्या है?'
सना कहती हैं, 'जब पहली बार विशाल ने तस्वीर शेयर की और बातें होने लगी, तो फौरन मुझे मम्मी का कॉल आया. मां ने पूछा ये क्या है? तुम लोगों के बीच क्या चल रहा है?. दरअसल,इससे पहले कभी किसी से मेरा लिंकअप नहीं हुआ था. मैंने मां को कहा, चिल मॉम, ऐसा कुछ भी नहीं है.'