scorecardresearch
 

ड्रग रैकेट: एक्ट्रेस संजना गलरानी के घर क्राइम ब्रांच ने मारा छापा

8 सिंतबर तक इस मामले में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एक्ट्रेस रागिनी को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. आरटीओ क्लर्स रवि शंकर, इंटीरियर डिजाइनर राहुल, एक्ट्रेस रागिनी और पार्टी होस्ट वीरेन को अब तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

Advertisement
X
संजना गलरानी
संजना गलरानी

सैंडलवुड ड्रग रैकेट मामले में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) के ऑफिसर ने बेंगलुरु में इंदिरानगर स्थित एक्ट्रेस संजना गलरानी के घर पर छापा मारा. कथित तौर पर, एक वुमेन पुलिस इंस्पेक्टर सहित आठ पुलिस ऑफिसर्स आज संजना के घर पहुंचे.  संजना को आगे की पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच हेड क्वार्टर लाया जाएगा. दिन के दौरान पुलिस संजना की गिरफ्तारी पर फैसला करेगी.

वहीं एक्ट्रेस संजना ने एक लंबा-चौड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा- मुझे ड्रग स्कैंडल पर एक बयान देने के लिए लोग बार-बार फोन कर रहे हैं. मैं खुद को इससे दूर रखने की कोशिश कर रही हूं. इसका मतलब ये नहीं है कि मुझे डर है, इसका मतलब साफ है कि मुझे चीप पब्लिसिटी नहीं चाहिए. मैं मीडिया फ्रेंड्स के साथ कठोर नहीं होना चाहती, लेकिन उनका फोन कट करने के अलावा उन्होंने मेरे पास  कोई और ऑप्शन नहीं छोड़ा... 

पिछले हफ्ते संजना के दोस्त राहुल को अरेस्ट किया गया था. राहुल के बयानों के आधार पर, CCB ने संजना गलरानी के घर पर तलाशी अभियान चलाने का फैसला किया.  

अब तक 6 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
 
8 सिंतबर तक इस मामले में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एक्ट्रेस रागिनी को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. आरटीओ क्लर्स रवि शंकर, इंटीरियर डिजाइनर राहुल, एक्ट्रेस रागिनी और पार्टी होस्ट वीरेन को अब तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

Advertisement

बाद में कोर्ट ने एक्टर रागिनी द्विवेदी को 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में उनकी पेशी हुई थी. उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए भी ले जाया गया.

 


 

Advertisement
Advertisement