एंटरटेनमेंट जगत में शुक्रवार का दिन फैंस के लिए कई शानदार खबरों से भरा रहा. दिन की शुरुआत फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की खबर से हुई. इसके बाद आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर रिलीज हुआ. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में ट्रेलर ने फैंस के एकसाइटमेंट लेवल को थोड़ा और बढ़ा दिया है. वहीं टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के हाथों में मंगेतर वरुण के नाम की मेहंदी रच गई है. करिश्मा और वरुण 5 फरवरी को सात फेरे लेंगे. अन्य दिलचस्प खबरों के लिए पढ़ें फिल्म रैप.
आखिर आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का दीदार फैंस को हो ही गया. लंबे समय से संजय लीला भंसाली की इस फिल्म का इंतजार हो रहा था और अब इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर फैंस के बीच बेहद उत्साह है और अब जब इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है, तो इसे खूब प्यार भी मिल रहा है.
21 फरवरी को Farhan Akhtar-Shibani Dandekar की शादी, Javed Akhtar ने किया कंफर्म
बॉलीवुड में वेडिंग सीजन की धूम मची है. कई सेलेब्स अपने पार्टनर संग शादी के बंधन में बंध रहे हैं. कोरोना के केसेज कम होता देख सेलेब्स फौरन शादी कर लेना चाहते हैं. इस फेहरिस्त में फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर का नाम शामिल है. कपल की शादी अब लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने कंफर्म कर दी है.
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना 5 फरवरी को बिजनेसमैन वरुण बंगेरा की दुल्हन बनने वाली हैं. शादी के फेरों से पहले उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी पूरे ताम-झाम के साथ मनाई जा रही है. एक्ट्रेस के मेहंदी फंक्शन से तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें येलो लहंगे और हाथों में मेहंदी रचाए करिश्मा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के खुशियों में बीटाउन के सेलेब्स भी शामिल हुए.
'वर्ल्ड कप' वाले बयान पर पापा ने पीटा था, घर से निकाल दी गई थी: Poonam pandey
एक्ट्रेस पूनम पांडे प्रोजेक्ट्स से ज्यादा अपने स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में रही हैं. पूनम सबसे पहले उस वक्त लाइमलाइट में आईं, जब उन्होंने क्रिकेट मैच के दौरान एक बोल्ड बयान दे दिया था.
ब्रेकअप के बाद Ex बॉयफ्रेंड संग दिखीं Sushmita Sen, मुंह छिपाते दिखे रोहमन
बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन ने पिछले दिनों रोहमन शॉल संग अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था. प्यार का रिश्ता टूटने के बाद भी दोनों में अच्छी दोस्ती है. इसका सबूत दोनों की लेटेस्ट तस्वीरों से मिलता है. बीते दिन एक्स कपल को साथ में स्पॉट किया गया. दोनों एक ही गाड़ी में साथ बैठे नजर आए. इस दौरान पैपराजी ने उन्हें कवर कर लिया. पैपराजी को देख रोहमन का रिएक्शन चर्चा में बना हुआ है.