फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. मुंबई से एक बार फिर शॉकिंग न्यूज सुनने को मिल रही है. एक मॉडल ने अपनी जान ले ली है. आत्महत्या से पहले मॉडल ने सुसाइड नोट में अपना दर्द बयां किया. 1 अक्टूबर से टीवी पर बिग बॉस का नया सीजन दस्तक देने वाला है. शो के दो नये प्रोमो सामने आये हैं. पहले प्रोमो में सलमान खान राजस्थान की डांसर गोरी नागोरी के साथ डांस करते दिख रहे हैं.
Richa Chadha-Ali Fazal Wedding: ऋचा चड्ढा-अली फजल की शादी की रस्में शुरू, सामने आईं संगीत की तस्वीरें
ऋचा चड्ढा और अली फजल के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है. एक्ट्रेस ने फोटो करते हुए लिखा कि मोहब्बत मुबारक. #RiAli संगीत सेरेमनी के लिये जहां अली फजल ने अबू जानी और संदीप खोसला का आउटफिट पहना था. वहीं ऋचा चड्ढा का लहंगा राहुल मिश्रा ने तैयार किया था.
'मैं खुश नहीं हूं, शांति चाहिए', 30 साल की मॉडल ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में मांगी माफी
मुंबई में 30 साल की मॉडल ने होटल के कमरे में पंखे से लटककर अपनी जान दी. वर्सोवा पुलिस ने ADR के तहत मामला दर्ज कर लिया है. सुसाइड केस की जांच जारी है. होटल रूम से पुलिस को सुसाइड नोट मिला. सुसाइड नोट में मॉडल ने लिखा था- क्षमा करें, इसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है.
रियलिटी शो का विनर बनना नहीं सक्सेस की गारंटी, इन सिंगर्स ने ट्रॉफी हारी लेकिन रहे हिट
रियलिटी शो में यूं तो सभी के लिए जीतना एक बड़ी बात होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज के सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से कई ऐसे ही रियलिटी शोज को हारे हुए हैं. इन्हीं के बारे में हम आपको बता रहे हैं. अरिजीत सिंह से लेकर जुबिन नौटियाल संग कई ऐसे सिंगर्स हैं, जो शो हारने के बाद भी सफल हो गए.
'पोन्नियिन सेल्वन' रिव्यू: मणि रत्नम ने जिस खूबसूरती से स्क्रीन पर चोल साम्राज्य गढ़ा है, वो जादूगरी नहीं, कारीगरी है
मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' का पहला पार्ट आज थिएटर्स में रिलीज हो गया है. ये फिल्म, तमिल भाषा में सबसे महान उपन्यास कहे गए 'पोन्नियिन सेल्वन' पर आधारित है जिसे कल्कि कृष्णमूर्ति ने लिखा था. फिल्म का ट्रेलर वादा कर रहा था कि स्क्रीन पर चोल साम्राज्य फिर से सांसें लेने वाला है. क्या मणि रत्नम ये वादा पूरा कर पाए? पढ़ें रिव्यू में...
Bigg Boss Promo: गोरी नागोरी संग थिरके सलमान खान, टीवी की बहू का किया वेलकम, देखें पहली झलक
1 अक्टूबर से टीवी पर बिग बॉस का नया सीजन दस्तक देने वाला है. शो के दो नये प्रोमो सामने आये हैं. पहले प्रोमो में सलमान खान राजस्थान की डांसर गोरी नागोरी के साथ डांस करते दिख रहे हैं. वहीं दूसरे प्रोमो में निम्रत कौर की आंखों पर पट्टी बंधी दिख रही हैं. प्रोमो देखें...
कौन है नेपाल की सबसे बड़ी हिट फिल्म की हीरोइन, 27000 लड़कियों में चुनी गई
'प्रेम गीत 3' एक हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म है. इसमें दो सौ साल पुरानी कहानी को दिखाया गया है. इसमें एक्ट्रेस क्रिस्टीना गुरुंग ने लीड रोल निभाया है. ये पहली नेपाली फिल्म है जिसको हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है. क्रिस्टीना ने इससे अपना एक्टिंग डेब्यू किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 27000 हजार से ज्यादा लड़कियों के ऑडिशन के बाद चुना गया था.
National Film Award 2022: आशा पारेख हुईं दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित, अजय देवगन, सूर्या बेस्ट एक्टर
68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने वेतरन एक्ट्रेस आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया. अजय देवगन को फिल्म 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' और साउथ के सुपरस्टार सूर्या को फिल्म 'Soorarai Pottru' के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला. वहीं, बेस्ट हिंदी फिल्म तुलसीदास जूनियर रही है.
Bigg Boss 16 में क्या होने वाला है अलग? कंटेस्टेंट के लिए मुश्किल है गेम
सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 16' कल यानी 1 अक्टूबर को रात 9:30 बजे से शुरू होने वाला है. वीकेंड का वार के दिन बदल गए हैं. इसके साथ ही मेकर्स शो में कई बड़े बदलाव लाने की भी प्लानिंग कर रहे हैं. इस आर्टिकल के जरिए जानिए वो पांच रूल्स जो इस बार बदल गए हैं.