scorecardresearch
 

'कल्कि 2898 AD' के टीजर में प्रभास से हटकर ये 5 बातें हैं ज्यादा दिलचस्प

पैन इंडिया स्टार प्रभास की नई फिल्म का टीजर आ चुका है. अबतक 'प्रोजेक्ट के' कही जा रही इस फिल्म का फाइनल टाइटल भी रिवील कर दिया गया है. फिल्म में प्रभास एक सुपरहीरो का रोल कर रहे हैं, ये बात पहले से पता चल चुकी है. लेकिन फिल्म के टीजर में कई ऐसी चीजें हैं जो प्रभास और उनके किरदार से भी ज्यादा एक्साइटिंग हैं.

Advertisement
X
'कल्कि 2898 AD' में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण
'कल्कि 2898 AD' में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण

इंडिया के सिनेमा फैन्स जिन फिल्मों का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं, उनमें प्रभास की 'प्रोजेक्ट के' भी शामिल है. इस फिल्म के बारे में अभी तक सिर्फ इतनी जानकारी थी कि पैन इंडिया स्टार प्रभास इसमें सुपरहीरो बनने वाले हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी भी काम कर रहे हैं. कास्ट में कमल हासन का आना पिछले दिनों फैन्स के लिए एक बहुत दिलचस्प डेवलपमेंट था. 

जिस फिल्म की कास्ट इतनी जोरदार हो उसे लेकर सिनेमा फैन्स में भौकाल तो बनेगा ही. अब फिल्म का टीजर आ चुका है और ये पता चल गया है कि इसका टाइटल 'कल्कि 2898 AD' है. कॉमिक फैन्स के सबसे बड़े ग्लोबल इवेंट्स में से एक, सैन डिएगो कॉमिक कॉन में फिल्म का टीजर रिवील किया गया. इससे पहले कल दिन में फिल्म से प्रभास का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया गया था. 

सुपरहीरो फिल्मों से आने वाले टिपिकल लुक जैसे दिखने वाले इस पोस्टर को जनता ने कुछ खास पसंद नहीं किया गया. पोस्टर को जनता ने इतना ट्रोल किया कि मेकर्स ने ऑफिशियल ट्वीट में शेयर की हुई तस्वीर को ही बदल डाला. लेकिन 'कल्कि 2898 AD' का टीजर देखने के बाद लोगों की सारी नाराजगी दूर हो गई. 

Advertisement
'कल्कि 2898 AD' के टीजर में प्रभास (क्रेडिट: यूट्यूब)

'कल्कि' का टीजर देखने के बाद सोशल मीडिया पर जनता के रिएक्शन बता रहे हैं कि इसे कितना पसंद किया गया है. जनता को फिल्म का हॉलीवुड लेवल स्केल, विजुअल्स और टीजर का फील बहुत कमाल लग रहा है. प्रभास का पोस्टर देखकर लोगों का दिल थोड़ा सा जरूर टूटा था मगर टीजर में उनका लुक और स्वैग बहुत दमदार है.

प्रभास तो पैन इंडिया स्टार हैं ही और उनके फैन्स 'कल्कि' के लिए माहौल बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ने वाले. लेकिन बहुत सारे सिनेमा फैन्स सिर्फ एक स्टार के लिए थिएटर नहीं जाते, बल्कि दमदार फिल्म चाहते हैं. ऐसे पक्के सिनेमा फैन्स के लिए भी 'कल्कि' के टीजर में बहुत कुछ है. आइए बताते हैं क्या... 

एक सच्ची डिस्टोपियन कहानी 
धरती का एक फिक्शनल दौर, जहां सृष्टि अंत की कगार पर बैठी है. जीने लायक हालात नहीं हैं और मानवता का नामोनिशान मिटने को है. ऐसी स्थिति को डिस्टोपिया कहा जाता है. हॉलीवुड ने इस जॉनर में 'मैड मैक्स' 'ब्लेड रनर' 'द हंगर गेम्स' जैसी कई शानदार और आइकॉनिक फिल्में बनाई हैं. इंडिया में भी अलग-अलग इंडस्ट्रीज के मेकर्स इस जॉनर में हाथ आजमाते रहे हैं. लेकिन अधिकतर फिल्मों में इस डिस्टोपियन दुनिया को किसी खिड़की से देखते आए हैं. जैसे- तेलुगू फिल्म 'आदित्य 369' (1991) और तमिल फिल्म 'जिल जंग जुक' (2016) में डिस्टोपियन संसार दिखता तो है. मगर किरदार टाइम-ट्रेवल और बटरफ्लाई इफेक्ट से वहां पहुंचते हैं. 

Advertisement

'कल्कि 2898 AD' में कहानी बेस्ड ही डिस्टोपियन संसार में है. धरती पर डार्क फोर्स का राज है और मानवता के पास अब कोई उम्मीद की किरण नहीं बची. ऐसे में प्रभास का सुपरहीरो किरदार एक आस लेकर आता है. 'कल्कि' के टीजर में दिख रहा डिस्टोपियन वर्ल्ड देखकर कई हॉलीवुड प्रोडक्शन याद आ सकती हैं. लेकिन कहानी के लेवल पर इसमें डिफ़रेंस नजर आता है. ये कहानी इंडियन माइथोलॉजी में बुनी हुई है.

'कल्कि 2898 AD' के टीजर से एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

फिल्म में भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि का जिक्र है, जो माइथोलॉजी में दिलचस्पी रखने वालों के लिए फ्यूचर का एक दिलचस्प विजन होगा. अभी तक माइथोलॉजी के नाम पर फिल्मों में ज्यादातर बीत चुके समय का जिक्र रहता है, ये फ्यूचर पर बेस्ड स्टोरी बनाने की पहली बड़ी कोशिश है.  एक नजर में चीजें हॉलीवुड फिल्मों की याद दिला सकती हैं, लेकिन ये तो सिर्फ झलक है. अभी तो ट्रेलर और पूरी फिल्म बाकी है. 

अमिताभ के साथ वो न्याय जो 'ब्रह्मास्त्र नहीं कर पाई 
बॉलीवुड के लेजेंड अमिताभ बच्चन को 'ब्रह्मास्त्र' के पोस्टर्स और प्रोमो में देखकर लगा था कि फिल्म में वो धमाकेदार अंदाज में नजर आने वाले हैं. फिल्म में दिखाया गया कि उनके पास भी सुपरपावर हैं लेकिन सिनेमा फैन्स को अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' से ये शिकायत थी कि फिल्म में अमिताभ अपनी सुपरपावर्स के साथ, विलेन से शानदार फेस ऑफ करते नहीं दिखे. मतलब उनका स्क्रीन मोमेंट शायद उतना पावरफुल नहीं था जितना नागार्जुन का. 'ब्रह्मास्त्र' में वो रणबीर के रोल में ही ज्यादा लिमिटेड रहे. 

Advertisement
'कल्कि 2898 AD' के टीजर में अमिताभ बच्चन (क्रेडिट: यूट्यूब)

लेकिन 'कल्कि' के टीजर में अमिताभ की जरा सी झलक ही बता रही है कि वो कुछ धांसू सीक्वेंस में नजर आने वाले हैं. पट्टियों में लिपटे अमिताभ, एक प्राचीन मंदिर सी जगह पर दिख रहे हैं. ऐसा लगता है कि वो किसी सीक्रेट की रक्षा कर रहे हैं, जो संसार को बचाने में काम आएगा. एक बार में ये एंगल बिल्कुल 'ब्रह्मास्त्र' जैसा लग सकता है. लेकिन टीजर में भाला चलाते अमिताभ को फाइट करते देखना ही बड़े पर्दे पर एलिवेशन सिनेमा देखने वालों के लिए एक कमाल का मोमेंट है. 

अमिताभ वर्सेज प्रभास 
'कल्कि' के टीजर में अमिताभ की झलक बहुत छोटी सी है. मगर गौर करने पर उनके हाथ में भाला आराम से दिख जाता है. जबकि टीजर के ही एक सीन में प्रभास की तरफ कोई भाला आ रहा है, जिसे वो इंटेंस लुक के साथ कैच कर लेते हैं. इस सीन में प्रभास सीढ़ियों पर गिरे हुए हैं. ये सीढ़ियां उसी तरह प्राचीन पत्थरों की लग रही हैं, जैसे प्राचीन मंदिर टाइप स्ट्रक्चर में अमिताभ नजर आ रहे हैं. 

'कल्कि 2898 AD' के टीजर से सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

कहानी में किसी पॉइंट पर ये हो सकता है कि प्रभास भी उस सीक्रेट चीज की तलाश में हैं, जिसकी रक्षा अमिताभ का किरदार कर रहा है. लेकिन इस रहस्य तक पहुंचने के लिए अमिताभ का सामना करना ही पड़ता है. 'कल्कि' के टीजर से मिला ये हिंट एक्साइटिंग तो काफी है. खासकर तब जब ये रिपोर्ट्स आ चुकी हों कि अमिताभ और कम हासन भी फिल्म में आमने-सामने नजर आने वाले हैं. 'कल्कि' वो फिल्म है जो लेजेंड अमिताभ के कद के साथ पूरा न्याय कर सकती है.

Advertisement

माइथोलॉजी से निकले अस्त्र 
'कल्कि' में मानवता की तरफ से लड़ रहे सैनिक जिन अस्त्रों का प्रयोग कर रहे हैं, वो त्रिशूल और ढाल जैसे हैं. हालांकि टीजर में ये भी दिख रहा है इनके इस्तेमाल का तरीका बदल चुका है. इन्हें अब फेंक कर चलाने की जरूरत नहीं है और इनसे लेजर टाइप एनर्जी निकलती है. पौराणिक अस्त्र-शस्त्र का पॉप कल्चर में एक अलग फैनडम है. याद कीजिए कि 'ब्रह्मास्त्र' में भी इस तरह के अस्त्रों की डिटेल्स जनता को कितनी पसंद आई थी. ऐसे में 'कल्कि' जिस स्केल पर है, उसके हिसाब से यहां मामला और जोरदार हो सकता है. 

'कल्कि 2898 AD' के टीजर से एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

 
शाश्वत चटर्जी और पशुपति
विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' में नेगेटिव रोल करने वाले शाश्वत को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. वो इसके बाद भी कई फिल्मों में नजर आए लेकिन बंगाली सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक शाश्वत को, उनके टैलेंट के साथ न्याय करने वाला रोल हिंदी फिल्मों में नहीं मिला. लेकिन 'कल्कि' में वो बड़े विलेन के रोल में दिख रहे हैं. टीजर में उनके बहुत छोटे से दो शॉट हैं. डार्क फोर्स को लीड कर रहे शाश्वत को देखना सिनेमा फैन्स की दिलचस्पी बढ़ाएगा. 

Advertisement
'कल्कि 2898 AD' के टीजर में शाश्वत चैटर्जी (क्रेडिट: यूट्यूब)

शाश्वत के सामने, मानवता की सेना को लीड करते नजर आ रहे हैं. इंडियन सिनेमा को फॉलो करने वाले जानते होंगे कि साउथ में ज्यादा काम करने वाले पशुपति कितने दमदार एक्टर हैं. तमिल फिल्मों 'असुरन' और 'सारपट्टा परम्बरै' में उनके किरदारों को जनता ने बहुत पसंद किया था. 'कल्कि' का टीजर देखकर लगता है कि फिल्म में उनके बेटे के साथ कुछ बुरा होता है. इसीलिए जब वो अपनी फोर्स लीड कर रहे हैं तो कहानी में एक इमोशनल एंगल भी रहेगा. 

'कल्कि 2898 AD' के टीजर में पशुपति (क्रेडिट: यूट्यूब)

दीपिका पादुकोण का सीक्रेट 
'कल्कि' का टीजर देखने के बाद अधिकतर मुख्य किरदारों के बारे में एक मोटा-मोटा आईडिया मिल जाता है. लेकिन जिस एक किरदार के बारे में टीजर में कुछ नहीं पता चलता वो है दीपिका का किरदार. टीजर देखकर ऐसा लगता है कि दीपिका फिल्म में किसी बड़े कनफ्लिक्ट का सेंटर हैं. वो डार्क फोर्सेज के साथ तो दिखती हैं लेकिन इस तरह जैसे वो कुछ छुपा रही हैं. 'कल्कि' के टीजर में एक सीन, किसी फीमेल किरदार को एक प्रोसेस से गुजरते हुए दिखाता है. यहां क्या हो रहा है, ये तो ट्रेलर या फिल्म देखने पर ही पता चलेगा. लेकिन ये भी हो सकता है कि ये दीपिका का किरदार हो. 

Advertisement
'कल्कि 2898 AD' के टीजर से एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

'कल्कि' के टीजर में विजुअल्स कमाल के हैं. हालांकि इनमें अभी थोड़ी और बेहतरी की गुंजाइश है. लेकिन मेकर्स अभी फिल्म रेडी ही कर रहे हैं और फाइनल प्रोडक्ट में 'कल्कि' की क्वालिटी और भी दमदार हो सकती है. फिल्म के टाइटल के साथ कहानी को साल 2898 AD में बताया गया है. आज के कैलेंडर के हिसाब से इस समय को अभी सैकड़ों साल बाकी है. 

ऐसे में एक दूरस्थ भविष्य की कहानी को पर्दे पर देखना जनता के लिए एक बेहतरीन सिनेमेटिक एक्सपीरियंस लेकर आएगा. जैसे-जैसे मेकर्स फिल्म से प्रमोशनल कंटेंट शेयर करेंगे, 12 जनवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही 'कल्कि 2898 AD' के लिए माहौल और बेहतरीन होता जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement