पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद सिनेमा जगत में भी हलचल है. एक फिल्म प्रमोशन के दौरान हुए हादसे की जिम्मेदारी एक्टर पर कैसे डाली जा सकती है, ये सवाल सोशल मीडिया पर फैन्स उठा रहे हैं. इस पूरे मामले पर कई सेलेब्रिटीज के रिएक्शन आने लगे हैं.
अब अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर नाना पाटेकर का बयान आया है. उनका कहना है कि अगर गलती है तो गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मेरी वजह से घटना होती है तो गिरफ्तारी होनी चाहिए, नहीं तो गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए.
वरुण धवन का इस मामले पर अलग रिएक्शन
लेकिन नाना से उलट बात बेबी जॉन का प्रमोशन कर रहे एक्टर वरुण धवन ने कही. उन्होंने साफ कहा कि हर जगह सेफ्टी प्रोटोकॉल जरूरी है. लेकिन हर चीज की जिम्मेदारी एक्टर अपने ऊपर नहीं ले सकता है. ये जो हादसा हुआ है वो बहुत दर्दनाक है. मैं उन्हें मेरी संवेदनाएं भेजना चाहूंगा. साथ में ये भी कहूंगा कि ऐसे हादसों में सिर्फ एक व्यक्ति को ब्लेम करना गलत है.
केटीआर ने जताई गिरफ्तार करने के तरीके पर आपत्ति
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बीआरएस नेता केटीआर ने भी अपनी बात रखी है. उन्होंने सवाल उठाया कि भगदड़ के पीड़ितों के साथ उनकी पूरी सहानुभूति है लेकिन असल में चूक किसकी है? अल्लू अर्जुन के साथ आम अपराधी की तरह व्यवहार करना सही नहीं है, वह भी जब वह सीधे तौर पर इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. वो सरकार की कड़ी निंदा करते हैं.
अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था. 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. इसी दिन थिएटर में अल्लू अर्जुन भी फिल्म देखने पहुंचे थे. एक्टर को देखने के चक्कर में ही भगदड़ मची थी. महिला की मौत के बाद एक्टर पर आरोप लगा कि वह बिना बताए थिएटर में पहुंचे थे, जिस कारण वहां काफी भीड़ जमा हो गई. भीड़ के बेकाबू होने के बाद महिला की जान गई. महिला के परिवार ने एक्टर, उनकी टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.