scorecardresearch
 

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बोले नाना पाटेकर- गलती है तो एक्शन लेना जरूरी

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी से उनके फैंस काफी नाराज हैं. हर कोई उनकी गिरफ्तारी पर सवाल उठा रहा है. उनकी गिरफ्तारी पर हर सेलेब्रिटी अपना रिएक्शन दे रहा है. अब बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर का भी बयान सामने आया है.

Advertisement
X
नाना पाटेकर का अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बयान
नाना पाटेकर का अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बयान

पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन की ग‍िरफ्तारी के बाद सिनेमा जगत में भी हलचल है. एक फिल्म प्रमोशन के दौरान हुए हादसे की ज‍िम्मेदारी एक्टर पर कैसे डाली जा सकती है, ये सवाल सोशल मीडिया पर फैन्स उठा रहे हैं. इस पूरे मामले पर कई सेलेब्रिटीज के रिएक्शन आने लगे हैं. 

अब अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर नाना पाटेकर का बयान आया है. उनका कहना है कि अगर गलती है तो गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मेरी वजह से घटना होती है तो गिरफ्तारी होनी चाहिए, नहीं तो गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए.

वरुण धवन का इस मामले पर अलग रिएक्शन 

लेकिन नाना से उलट बात बेबी जॉन का प्रमोशन कर रहे एक्टर वरुण धवन ने कही. उन्होंने साफ कहा कि हर जगह सेफ्टी प्रोटोकॉल जरूरी है. लेकिन हर चीज की जिम्मेदारी एक्टर अपने ऊपर नहीं ले सकता है. ये जो हादसा हुआ है वो बहुत दर्दनाक है. मैं उन्हें मेरी संवेदनाएं भेजना चाहूंगा. साथ में ये भी कहूंगा कि ऐसे हादसों में सिर्फ एक व्यक्ति को ब्लेम करना गलत है.  

केटीआर ने जताई गिरफ्तार करने के तरीके पर आपत्ति

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बीआरएस नेता केटीआर ने भी अपनी बात रखी है. उन्होंने सवाल उठाया कि भगदड़ के पीड़ितों के साथ उनकी पूरी सहानुभूति है लेकिन असल में चूक किसकी है? अल्लू अर्जुन के साथ आम अपराधी की तरह व्यवहार करना सही नहीं है, वह भी जब वह सीधे तौर पर इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. वो सरकार की कड़ी निंदा करते हैं. 

Advertisement

अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था. 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. इसी दिन थिएटर में अल्लू अर्जुन भी फिल्म देखने पहुंचे थे. एक्टर को देखने के चक्कर में ही भगदड़ मची थी. महिला की मौत के बाद एक्टर पर आरोप लगा कि वह बिना बताए थिएटर में पहुंचे थे, जिस कारण वहां काफी भीड़ जमा हो गई. भीड़ के बेकाबू होने के बाद महिला की जान गई. महिला के परिवार ने एक्टर, उनकी टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement