scorecardresearch
 

Rihanna as National Hero: किसान आंदोलन में एक ट्वीट से किया हंगामा, अब Barbadose की नेशनल हीरो बनी रिहाना

इंटरनेशनल पॉप सेंसेशन रिहाना को पिछले दिनों उनके देश ने नेशनल हीरो की उपाधि से सम्मानित किया है. इस समारोह फंक्शन में पहुंची रिहाना बेहद ही ग्लैमरस लग रही थीं.

Advertisement
X
रिहाना
रिहाना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बारबाडोस की नेशनल हीरो बनीं रिहाना
  • हमेशा सोशल मुद्दों पर अपना स्टैंड लेती रहीं है रिहाना

इंटरनैशनल पॉप सेलिब्रिटी रिहाना एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल बारबाडोस देश ने रिहाना को नेशनल हीरो डिक्लेयर करते हुए उन्हें सम्मानित किया है. अपने 33 साल के म्यूजिकल करियर में रिहाना ने कई अवॉर्ड विनिंग म्यूजिकल टाइटल जीते हैं.

सिंगर के अलावा रिहाना एक्टर, फिलान्थेरोपिस्ट, एंटरप्रेन्यॉर, फैशन डिजाइनर भी रही हैं. 1988 में बारबाडोस में जन्मी रिहाना की अचीवमेंट्स में एक और अवॉर्ड जुड़ गया है.

रिहाना

सोमवार की रात बारबाडोस के प्रेसिडेंशियल इनोग्रेशन सेरमनी के दौरान ब्रिजटाउन कैपिटल में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया था. जहां इस आयलैंड के पहले प्रेसिडेंट का चुनाव किया है. लगभग 400 साल के बाद आखिरकार बारबाडोस इंग्लिश कॉलोनी में शुमार हुआ है. 

Ranbir Kapoor ने Alia Bhatt के लहंगे को मारी लात, यूजर्स ने दी शादी ना करने की सलाह

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by badgalriri (@badgalriri)

Vicky Kaushal ने दुबई में की बैचलर पार्टी? तस्वीरें देख बोले फैंस- जी ले अपनी जिंदगी

बारबाडोस सेलिब्रेट करता है रिहाना डे 

पहली प्रेसिडेंट मिया मॉटली ने मौके को अड्रेस करते हुए कहती हैं, रिहाना को बारबाडोस का नेशनल हीरो डिक्लेयर करती हैं. रिहाना के टॉप गानों में डायमंड एल्बम के टाइटल का जिक्र करते हुए उनकी उपलब्धी के लिए उन्हें हमेशा डायमंड की तरह चमकते रहने की बात कही है. 

Advertisement

2018 से ही रिहाना को बारबाडोस आयलैंड के कल्चरल और यूथ सेक्शन का एम्बेसडर बनाया जा चुका है. इसके अलावा यह देश 22 फरवरी को रिहाना डे भी सेलिब्रेट करता है. 

बेबाकी के लिए पहचानी जाती हैं रिहाना 

रिहाना असल जिंदगी में अपनी बेबाकी के लिए ही पहचानी जाती हैं. मुद्दा चाहे जो भी रहा हो, रिहाना ने हमेशा अपना सपोर्ट दिखाया है. वेस्ट में होने वाले रेसिज्म पर भी अपना स्टैंड लिया है. ब्लैक लाइफ मैटर्स के दौरान रिहाना बढ़कर आगे आई थीं. वहीं इंडिया में होने वाले किसान आंदोलन के दौरान भी रिहाना के पोस्ट ने बवाल मचा दिया था. दरअसल देश में एक लंबे समय से चल रहे थे किसान आंदोलन की गूंज रिहाना तक पहुंच गई थी. जिसके समर्थन में आते हुए रिहाना ने ट्वीट कर कहा था कि हम इस मुद्दे पर बात क्यों नहीं करते हैं. रिहाना ने अपने ट्विटर पर किसान आंदोलन से जुड़ा एक न्यूज शेयर करते हुए यह बातें कहीं थी. हालांकि रिहाना के इस ट्वीट के बाद भी देश में बवाल खड़ा हो गया था. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी रिहाना के इस ट्वीट का जवाब दिया था. 

Advertisement
Advertisement