scorecardresearch
 

वरुण ने की कियारा को पूल में धक्का देने की कोश‍िश! यूजर्स बोले- खुद को काबू में रखो

कियारा आडवाणी और वरुण धवन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपने मस्तीभरे अंदाज और दोस्ताना व्यवहार के लिए जाने जाने वाले वरुण यहां भी खुराफात करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी, वरुण धवन
कियारा आडवाणी, वरुण धवन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वरुण ने कियारा को किया परेशान
  • पूल में गिराने की की कोशिश
  • यूजर्स ने लगा दी झाड़

वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी फिल्म जुग जुग जियो की रिलीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. ये फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. ऐसे में इस फिल्म का प्रमोशन अभी भी जारी है. वरुण और कियारा प्रमोशन के मुंबई अलग-अलग लोकेशन पर जा रहे हैं. अब दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वरुण, कियारा को स्विमिंग पूल में गिराने की कोशिश करते आ रहे हैं.

वरुण ने कियारा के साथ की ये हरकत

कियारा आडवाणी और वरुण धवन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपने मस्तीभरे अंदाज और दोस्ताना व्यवहार के लिए जाने जाने वाले वरुण यहां भी खुराफात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों स्विमिंग पूल के पास पैपराजी के लिए पोज करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद जब कियारा चलना शुरू करती हैं तो वरुण उन्हें पकड़कर पूल में फेंकने की कोशिश करते हैं. कियारा खुद को छुड़ाकर आगे निकल जाती हैं.

फैंस कर रहे एक्टर की निंदा

वीडियो में देखकर पता चल रहा है कि वरुण की इस मस्तीभरी हरकत ने कियारा को असहज कर दिया था. ऐसे में कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में वरुण धवन की क्लास लगा दी है. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे ये हीरो का प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस की रक्षा करने वाला कॉन्सेप्ट समझ नहीं आता. आप तो ऐसे कर रहे हैं जैसे वह चल भी नहीं सकती हैं. फालतू में उसे पकड़ रहे और छू रहे हैं. यह जेंटलमैन वाली हरकत नहीं है.' दूसरे ने लिखा, 'वरुण धवन खुद को काबू में रखो, कियारा को भी यह अच्छा नहीं लग रहा है.'

Advertisement

मानहानि केस करने के बाद Amber Heard का वीडियो लीक, एक्ट्रेस को करती दिखीं KISS

इससे पहले वरुण धवन और कियारा आडवाणी को मेट्रो ट्रेन के अंदर वड़ा पाव खाते देखा गया था. मेट्रो को खाने की सख्त मनाही है, लेकिन शायद एक्टर्स को इस बात की खबर नहीं थी. दोनों के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. इसके चलते भी दोनों स्टार्स ट्रोल्स के निशाने पर आए थे. 

Shamshera Trailer Launch से पहले रणबीर कपूर का हुआ एक्सीडेंट, टूटा गाड़ी का शीशा

जुग जुग जियो की बात करें तो इस फिल्म में वरुण और कियारा के साथ अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली हैं. वहीं टिस्का चोपड़ा और वरुण सूद ने इसमें अहम भूमिका निभाई है. यह फिल्म शादी और रिश्तों के बारे में है. फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है और यह धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है.

 

Advertisement
Advertisement