फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की हॉस्पिटालिटी और पोलाइट नेचर के बड़े चर्चे रहते हैं. शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग यूं ही नहीं कहा जाता है. उनकी अदब और लोगों को स्पेशल फील कराने के अपने अलग ही तरीके हैं. शाहरुख ने आज तक किसी के साथ बेरुखी नहीं की है. सालों से शाहरुख खान के साथ काम करने वाले लोग इस बात की कसमें तक खाते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा भी हुआ. वेटरन एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल (Sham Kaushal) 21 साल से शाहरुख खान के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कैसे एक्टर के स्वीट बिहेवियर ने पूरे परिवार का दिल जीत लिया था.
शाहरुख का दिया वो हग
शाम कौशल ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है. शाहरुख खान के ऊपर कभी उनका स्टारडम हावी होता हुआ नहीं दिखता है. शाम ने बताया कि फिल्म अशोका, डॉन और ओम शांति ओम की शूटिंग और फिल्म फेयर अवॉर्ड के दौरान शाहरुख ने कई बार उन्हें स्पेशल फील कराया. जिससे विक्की कौशल, उनकी पत्नी वीणा कौशल दोनों ही भावुक हो गए थे.
शाम ने कहा- ''शाहरुख ने एक तलवार सीन का शूट सुबह से 6 बजे से लेकर शाम को 4 बजे तक किया था. पहली बार मैं शाहरुख से अशोका फिल्म की शूट के दौरान मिला था. शायद 2001 या 2002 की बात है. हम माहेश्वर के आस पास शूट कर रहे थे. संतोष सिवान उस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे. हम अशोका फिल्म का एक सीन शूट कर रहे थे, जहां कुछ गुंडे करीना और उनके बच्चे पर हमला करते हैं. शाहरुख उन्हें बचाने जाते हैं. जब भी आप पहली बार किसी से मिलते हो तो उनकी वाइब कैच करते हो. मुझे शाहरुख भाई से बहुत पॉजिटिव वाइब आए थे, जब हम गले मिले थे.''
शाम ने आगे कहा- ''वो बहुत मुश्किल शूट था. संतोष अपने हाथ में कैमरा पकड़ के सुबह से उसे शूट कर रहे थे. शायद हम लोगों ने 100 टेक लिए थे. वो सीन शाहरुख के लिए भी मुश्किल था. क्योंकि उन्हें सारा दिन तलवार बाजी करते हुए शूट करना पड़ा था. क्लाइमैक्स सीन के दौरान, मैं जानता था कि शाहरुख भाई कम्फर्टेबल नहीं हैं घोड़ों के साथ शूट करने में. लेकिन उन्होंने ये भाव अपने चेहरे पर आने नहीं दिया. वो हर बार राइड करते रहे. एक्शन सीन करने के दौरान आपका अपने एक्शन डायरेक्टर पर भरोसा करता जरूरी होता है. शाहरुख भाई ने वही भरोसा मुझपर जताया था. वो घोड़ों के साथ शूट करने में बिल्कुल भी सहज नहीं थे, लेकिन उन्होंने मुझपर भरोसा कर मेरा दिल जीत लिया. मुझे शाहरुख के साथ काम करना अच्छा लगता है. ऐसा एक दिन नहीं जब मुझे लगा हो कि आज कुछ अच्छा नहीं है.''
शाम कौशल ने बताया कि ऐसा ही एक किस्सा डॉन फिल्म की शूटिंग के दौरान भी हुआ था. जब शाहरुख को एक खतरनाक कार का स्टंट सीन शूट करना था. वो भी उन्होंने खुद ही किया था. हमने एक स्टंट मैन का इंतजाम किया हुआ था, लेकिन शाहरुख ने सीन को समझते हुए कहा कि तुम्हें जो करना है करो, मुझे सिर्फ ये करना है. ठीक है. शाहरुख की बातें सुनकर शाम हैरान रह गए थे. शाम ने बताया कि उनके आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. जब भी वो उस सीन को देखते हैं.
ओम शांति ओम का आइकॉनिट आग का सीन
शाम ने ऐसा ही एक किस्सा फिल्म ओम शांति ओम के दौरान का बताया. जिस सीन में शूटिंग सेट पर आग लग जाती है. शाम ने कहा मैं बहुत इमोशनल हो गया था, क्योंकि सीन में काफी रिस्क था. 125 लोग उस सीन को शूट करने के लिए वहां मौजूद थे. अगर जरा सी थी लापरवाही होती तो सबकी जान खतरे में आ जाती. लेकिन शाहरुख हिम्मत से अड़े रहे. शाहरुख ने आकर मुझसे कहा- कोई बात नहीं पाजी. मैं यहां से निकल जाउंगा. आप टेंशन मत लो. दीपिका के लिए हमने बॉडी डबल का इस्तेमाल किया लेकिन शाहरुख ने अपने सारे सीन खुद शूट किए. मैं उन्हें रियल पठान मानता हूं. डर नाम की कोई चीज ही नहीं है उनमें.
शाहरुख से सीख ले फिल्म इंडस्ट्री
फिल्म फेयर अवॉर्ड के दौरान का एक किस्सा याद करते हुए शाम ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को शाहरुख से सीख लेनी चाहिए कि एक डाउन टू अर्थ इंसान कैसे बना जाता है. मैं अवॉर्ड फंक्शन में पीछे की लाइन में बैठा था. शाहरुख के साथ मेरा बेटा विक्की भी शो को होस्ट कर रहा था. एकदम से शाहरुख ने पूछा कि मैं ऑडियन्स में हूं कि नहीं. और सारे कैमरा मेरी तरफ घूम गए. मैं अपनी पत्नी वीणा के साथ बैठा था. तब शाहरुख ने विक्की से कहा, ''जब मैं इंडस्ट्री में नया था ना, तुम्हारे पापा ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है.'' इसके बाद उन्होंने और भी बहुत सी कहानियां सुनाई. उस पल मैं और मेरी पत्नी भावुक हो गए थे. मैं रोने वाला था. मैंने विक्की से बाद में पूछा था कि क्या ये स्क्रिप्ट का कोई हिस्सा था. उसने कहा नहीं पापा. उन्होंने मेरे बारे में विक्की से वैनिटी वैन से स्टेज पर आते हुए ही पूछ लिया था.
शाम ने बताया कि वो पल उनके लिए किसी गोल्डन मोमेंट जैसा था. मैंने अपनी लाइफ में बहुत अवॉर्ड जीते हैं, लेकिन किसी बड़े स्टार की दी हुई ऐसी इज्जत आपको सबसे ऊपर लगती है. मैं अपने बच्चों को बताता हूं कि ऐसे पल जिंदगी के बेहद खास होते हैं. शाहरुख भाई ने हर पल मुझे स्पेशल फील कराया है. शाहरुख के बोल मेरे लिए किसी भी अवॉर्ड से ऊपर हैं.