scorecardresearch
 

सोहेल खान की क्रिकेट टीम में सलमान खान की हिस्सेदारी? एक्टर ने बताया सच

सलमान खान के परिवार ने जरूर एक टीम खरीदी है, लेकिन उसमें खुद सलमान खान की भागीदारी नहीं है. इस बारे में सोहेल खान ने विस्तार से बताया है.

Advertisement
X
सलमान खान और सोहेल खान
सलमान खान और सोहेल खान

सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो गई है कि एक्टर सलमान खान ने एक क्रिकेट टीम खरीदी है. उन्होंने लंका प्रीमियर लीग में एक टीम पर दांव लगाया है. लेकिन अब खबर आ रही है कि ये खबर सिर्फ आधी ही सच है. सलमान खान के परिवार ने जरूर एक टीम खरीदी है, लेकिन उसमें खुद सलमान खान की भागीदारी नहीं है. इस बारे में सोहेल खान ने विस्तार से बताया है.

सोहेल की क्रिकेट टीम में सलमान की हिस्सेदारी?

सोहेल खान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने लंका क्रिकेट लीग में एक टीम को खरीदा है. इस बारे में उन्होंने लिखा है- लंका प्रीमियर लीग का हिस्सा बन मुझे बहुत खुशी है. मैं ये साफ करना चाहता हूं कि इस लीग में सिर्फ मैंने हिस्सा लिया है, मेरे परिवार की इसमें कोई हिस्सेदारी नहीं है. नवंबर में खेल शुरू होने जा रहा है. अब मालूम हो कि पहले ये कहा जा रहा था कि सोहेल के साथ सलमान और सलीम खान की भी हिस्सेदारी होने वाली है. सभी ने साथ मिलकर कैंडी टस्कर्स  नाम की टीम को खरीदा है. लेकिन अब सोहेल ने स्पष्ट कर दिया है कि अकेले वे ही इस लीग में बतौर मालिक हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में क्या मैच देखने सलमान खान आते है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

वैसे सोहेल की इस क्रिकेट टीम में कई धुंरधर खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं. टीम में वेस्ट इंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल को भी जगह दी गई है. खुद सोहेल, क्रिस गेल को अपनी टीम का बॉस बता रहे हैं. उन्हें बहुत खुशी है कि उनकी टीम के साथ क्रिस जुड़े हुए हैं. सोहेल की टीम में श्रीलंका के भी कई युवा खिलाड़ी देखने को मिलने वाले हैं. इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमे हिस्सा ले रही हैं. IPL की तर्ज पर ही इस लीग को खेला जाएगा.
 

Advertisement
Advertisement