scorecardresearch
 

'क्लास' के एक्टर्स ने बताया सोशल मीडिया ने कैसे बदला लड़कपन, 'आईना खुद मैला है, नजरिया साफ रखिए'

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2023 के मंच पर नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो 'क्लास' की कास्ट पहुंची थी. शो में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले इन एक्टर्स ने उस लाइफ के बारे में बात की, जैसी शो पर नजर आ रही थी. टीनेजर्स में सोशल मीडिया के असर पर बात करते हुए एक्टर चिंतन राछ ने एक ऐसी बात कही जिसने सभी का दिल जीत लिया.

Advertisement
X
चिंतन राछ
चिंतन राछ

नेटफ्लिक्स का शो 'क्लास' फरवरी में आया और काफी पॉपुलर हुआ. शो में तीन ऐसे किरदारों की कहानी थी जिनका एडमिशन एक बहुत एलीट स्कूल में हो जाता है. टीनेजर्स की लाइफ और क्लास डिफरेंस को दिखाते इस शो में जो दुनिया दिखी वो रियलिटी से बहुत मैच तो नहीं करती थी, लेकिन इसमें नजर आईं समस्याएं बहुत रियल थीं. इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2023 में 'क्लास' की कास्ट शनिवार को मंच पर थी. 

शो के एक्टर्स चिंतन राछ, गुरफतेह पीरजादा, सिवायल सिंह, मोसेस कौल, नैना भान और जेन शॉ ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव में टीनेजर्स की दुनिया को लेकर बात की. एक्टर्स ने ये भी बताया कि इस शो को करने का अनुभव बहुत अनोखा था, क्योंकि 11 नए एक्टर्स को एकसाथ काम करने का मौका मिला. टीनेजर्स में सोशल मीडिया की आदत को लेकर बात करते हुए फारुक का किरदार निभाने वाले चिंतन राछ ने एक बेहतरीन बात कही. 

आईना खुद मैला है! 
चिंतन ने कहा कि 'क्लास' किसी भी समाज को किसी तरह का आईना दिखाने के लिए नहीं बना है. बल्कि शो का मुद्दा ये दिखाना है कि लोगों का परसेप्शन कितना मैटर करता है. फारुक ने कहा, 'आईना खुद मैला है, एक चीज जो साफ रह सकती है वो नजरिया है.' 

Advertisement

टीनेजर्स में सोशल मीडिया से पड़ने वाले असर पर बात करते हुए चिंतन ने कहा, 'आप लोगों की कोई समस्या होती है तो क्या करते हो? आप समस्या हल करते हो. हमारी जेनरेशन उसकी फोटो लेती है, 10 हजार लाइक्स आते हैं और हमें तसल्ली मिल जाती है.' 

सोशल मीडिया चलाने से हुए बीमार 
'क्लास' के एक्टर जेन शॉ ने इस बात का एक्सपीरियंस शेयर किया कि सोशल मीडिया फिजिकली कैसे असर करता है. जेन ने कहा कि पहले वो सोशल मीडिया पर इतना एक्टिव नहीं थे, लेकिन शो पर काम करने के दौरान हुए. नेटफ्लिक्स पर शो रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हो गए क्योंकि शो और उनका काम चर्चा में थे. पहले 4 दिन में तो उनकी तबियत खराब हो गई. जेन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम इतना डोपामाइन हैंडल कर सकते हैं.' जेन ने बताया कि पहले 4 दिन बाद जब सोशल मीडिया पर चर्चा धीरे-धीरे कम होने लगी तो वो लो फील करने लगे. 

'बल्ली' बनना था मुश्किल 
'क्लास' में बल्ली का किरदार काफी पॉपुलर हुआ था. इसे निभाने वाले सिवायल सिंह ने बताया कि वो उत्तराखंड से आते हैं और उनके लिए रूरल दिल्ली से आने वाले, हरियाणा बैकग्राउंड के लड़के का किरदार बहुत मुश्किल था. एक तरफ वो बल्ली के किरदार के लिए दिन में दो बार फिजिकल ट्रेनिंग लिया करते थे. दूसरी तरफ, लगातार परफेक्ट हरियाणवी एक्सेंट पर मेहनत कर रहे थे. सिवायल ने बताया कि वो अपने हरियाणा के दोस्तों से फोन पर जबरदस्ती घंटों बातें किया करते थे, ताकि एक्सेंट परफेक्टली पकड़ सकें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement