
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार किड्स में से एक नव्या नवेली नंदा काफी मजाकिया हैं और यह उसके पोस्ट में देखने को भी मिलता है. इसके अलावा नव्या दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के प्रयासों से भी जुड़ी हुई हैं. इसका प्रचार वह अक्सर सोशल मीडिया की मदद से करती रहती हैं.
अंडरकवर लुक में आईं किम
सोमवार को Met Gala 2021 का आयोजन किया गया था. साल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक Met Gala में हॉलीवुड के कई बड़े सितारे आलीशान लुक्स में रेड कारपेट पर उतरे. इस दौरान किम कर्दाशियां का लुक चर्चा का विषय बना. किम ने Balenciaga ब्रांड का आउटफिट पहना था, जिसमें वह सिर से लेकर पैर तक ढकी नजर आईं.
Met Gala 2021: किम कर्दाशियां की ड्रेस पर बने मीम्स, रिहाना के बॉयफ्रेंड को बताया कैंडी क्रश
नव्या ने शेयर किया मीम
किम कर्दाशियां के लुक को लेकर दुनियाभर के सोशल मीडिया यूजर्स ने मीम्स बनाए और ट्विटर पर शेयर किए. किम की तुलना हैरी पॉटर फिल्मों के Dementers से लेकर कौवे और यहां तक कि भूत और एलियन से की गई. हालांकि अब नव्या नवेली नंदा ने भी किम के ऊपर के मीम्स को रिपोस्ट किया है. इस मीम में किम को प्लास्टिक का काला बैग बताया गया है, जिसमें दुकानदार आपको सैनिटरी पैड डालकर देते हैं.

नव्या नवेली नंदा ने इस मीम को रिपोस्ट करते हुए लिखा, '#BreakTheStigma'. बता दें कि इस मीम को असल में नव्या के ब्रांड Aara ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह कंपनी महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए काम करती है.