
Malaika Arora health update: बॉलीवुड के पॉपुलर डांसर मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora) कुछ समय पहले ही तब मुसीबत में आ गईं जब उनका अचानक एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट भयंकर था लेकिन मलाइका को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई. उन्हें अस्पाल में एडमिट होना पड़ा. अस्पताल से बाहर आने के बाद अब एक्ट्रेस धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं. उन्होंने कुछ समय पहले अपनी एक फोटो शेयर कर उन सभी लोगों का शुक्रिया कहा था जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में उनकी मदद की और उनके लिए दुआ मांगी. अब एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर कर हेल्थ अपडेट दिया है.
कूल अंदाज में नजर आईं मलाइका
मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटोज शेयर की है. इस तस्वीर में वे स्पोर्टी लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक स्ट्रेपी टॉप पहना हुआ है. इसके साथ उन्होंने डेनिम कैप पहनी है और वे बेहद कूल अंदाज में नजर आ रही हैं. फोटो में तो वे फाइन लग रही हैं और हमेशा की तरह बिंदास अंदाज में नजर आ रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस के चेहरे पर अगर आप ध्यान से देखें तो आइब्रो के पास इंजरी के निशान नजर आ रहे हैं. मलाइका ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- 'Healing'.

इससे पहले मलाइका ने अपनी एक फोटो शेयर कर अपना हाल बयां किया था. उन्होंने इस दौरान इमोशनल नोट लिखा था और वे खुद अचानक से हुए इस एक्सीडेंट से सरप्राइज थीं. उन्होंने अपने घरवालों का, करीबियों का, रिश्तेदारों का, अपने फैंस का और उनकी केयर करने वाले डॉकटर्स और स्टाफ का शुक्रिया अदा किया था. मलाइका का ये एक्सीडेंट तब हुआ था जब वे पुणे फैशन वीक से वापस लौट रही थीं. एक्ट्रेस मौजूदा समय में रेस्ट कर रही हैं और धीरे-धीरे चोट से उबर रही हैं.
फिटनेस फ्रीक हैं मलाइका अरोड़ा
मलाइका से मिलने अस्पताल में उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी पहुंचे थे. अर्जुन संग एक्ट्रेस खास मौकों पर स्पॉट भी होती हैं. वे फिटनेस फ्रीक हैं और फैंस को भी सेहत को लेकर हमेशा जागरुक करती रहती हैं. उन्होंने हालिया पोस्ट में भी ये बात बोली कि वे इतनी जल्दी ठीक होकर काम पर लौट जाएंगी कि किसी को भनक तक नहीं लगेगी. मलाइका 48 साल की हो चुकी हैं और युवाओं को फिटनेस गोल्स देती रहती हैं. पिछली बार उन्हें साल 2018 में आई फिल्म पटाखा के आइटम सॉन्ग हैलो-हैलो में देखा गया था. वे साल 2020 से पॉपुलक रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर संग जज के तौर पर जुड़ी हुई हैं.