scorecardresearch
 

जब सलमान ने कटरीना की उम्र पर किया कमेंट, श‍िल्पा ने दी सावधान रहने की सलाह, Video

यह वीड‍ियो सुपर डांसर चैप्टर 2 का है, जो कि 2017 में आया था. वीड‍ियो में कटरीना पांच साल के कंटेस्टेंट आकाश मित्रा से उनसे शादी करने को कहती हैं. इसपर आकाश कहता है कि अभी वो उनकी उम्र का नहीं है. आकाश की बात सुन सलमान, कटरीना, श‍िल्पा शेट्टी और शो के होस्ट जय भानुशाली हंस पड़ते हैं.

Advertisement
X
सलमान खान-श‍िल्पा शेट्टी
सलमान खान-श‍िल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान ने कटरीना की उम्र पर खींची एक्ट्रेस की टांग
  • कटरीना ने भी आंखों से दी चेतावनी
  • वायरल हुआ सलमान-कटरीना का थ्रोबैक वीड‍ियो

सलमान खान और कटरीना कैफ कभी अपने लव अफेयर को लेकर चर्चा में रहे हैं. लेक‍िन ब्रेकअप के बाद दोनों के बीच दोस्ती भी कम नहीं हुई. सलमान और कटरीना कई दफा इवेंट्स पर एक-दूसरे की टांग खींचते नजर आए हैं. ऐसा ही मस्ती का माहौल सुपर डांसर के एक थ्रोबैक वीड‍ियो में देखने को मिला, जब कटरीना की उम्र पर बोलने पर सलमान खुद ही अपनी बात में फंस गए. 

यह वीड‍ियो सुपर डांसर चैप्टर 2 का है, जो कि 2017 में आया था. वीड‍ियो में कटरीना पांच साल के कंटेस्टेंट आकाश मित्रा से उनसे शादी करने को कहती हैं. इसपर आकाश कहता है कि अभी वो उनकी उम्र का नहीं है. आकाश की बात सुन सलमान, कटरीना, श‍िल्पा शेट्टी और शो के होस्ट जय भानुशाली हंस पड़ते हैं. जय कहते हैं 'तुमने करोड़ों की डील को ठुकरा दिया है.'

वहीं गेस्ट जज की कुर्सी पर बैठे सलमान भी बच्चे की मासूमियत पर खुद को रोक नहीं पाते. एक्टर कहते हैं 'तुम्हें अपना भव‍िष्य देखना चाह‍िए था कि तुम हमेशा पांच साल के नहीं रहोगे. तुमने तो मुझसे भी आगे का भव‍िष्य देख लिया है, कि जब तुम मेरी उम्र में पहुंच जाओगे तब कटरीना मैम...' आगे सलमान कुछ कहते कि कटरीना उन्हें घूरने लगती हैं. 

Advertisement

नेहा धूपिया ने दिए फिटनेस गोल्स, बोलीं- जो प्रेग्नेंसी से पहले करते थे, वह 9 महीने कन्टिन्यू रखें

श‍िल्पा ने दी सलमान को सावधान रहने की सलाह 

सलमान कटरीना की उम्र पर आगे कुछ कहते इससे पहले उन्हें अपनी कही बात का एहसास होता है और वे कहते हैं 'कटरीना ऐसी ही रहेंगी.' सामने बैठीं श‍िल्पा भी सलमान की तरफ देखती हैं और हंसते हुए कहती हैं 'ज्यादा मत बोलो, सावधान रहो सलमान, तुम्हें आगे जाना है'. 

खतरों के खिलाड़ी 11 फेम श्वेता तिवारी का नया शो, निभाएंगी CBI ऑफिसर का रोल

सलमान-कटरीना की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री हिट 

सलमान और कटरीना का यह मस्ती मजाक कई मौकों पर देखा गया है. दोनों जितनी अच्छी केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन साझा करते हैं, ऑफ-स्क्रीन भी उनकी दोस्ती को पसंद किया जाता है. सलमान और कटरीना ने अब तक कई फिल्मों में साथ काम किया है. इनमें मैंने प्यार क्यों किया, टाइगर जिंदा है और भारत में नजर आए थे.

 

Advertisement
Advertisement