scorecardresearch
 

जब घूरते हुए तालिबानी ने कहा था, हम फिर वापस आएंगे, सुनकर डरे डायरेक्टर कबीर खान

पिछले 2 दशक से अफगानिस्तान में स्थिति पहले से सुधरी नजर आ रही थी. मगर एक बार फिर से अब माहौल पहले जैसा हो गया है. बॉलीवुड डायरेक्टर कबीर खान साल 2001 में अफगानिस्तान गए थे और उन्होंने कुछ तालिबानियों का इंटरव्यू भी लिया था. कबीर ने उस दौरान का एक डरावना किस्सा भी शेयर किया है.

Advertisement
X
तालिबान
तालिबान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जब डॉक्युमेंट्री बनाने अफगानिस्तान गए थे कबीर खान
  • तालिबानी की बातें सुन घबरा गए
  • बताया उस दौरान का किस्सा

अफगानिस्तान में एक बार फिर से तालिबानियों ने अपना आतंक फैला लिया है. हर तरफ दहशत का माहौल है. सारी दुनिया में इसकी निंदा हो रही है मगर कोई भी कुछ भी नहीं कर पा रहा है. अफगानिस्तान की महिलाओं को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 2 दशक से अफगानिस्तान में स्थिति पहले से सुधरी नजर आ रही थी. मगर एक बार फिर से अब माहौल पहले जैसा हो गया है. बॉलीवुड डायरेक्टर कबीर खान साल 2001 में अफगानिस्तान गए थे और उन्होंने कुछ तालिबानियों का इंटरव्यू भी लिया था. कबीर ने उस दौरान का एक डरावना किस्सा भी शेयर किया है. 

जब तालिबानी की बात सुन घबरा गए थे कबीर खान

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कबीर खान ने साल 2001 का किस्सा शेयर किया जब 9/11 अटैक हो चुका था. उस दौरान कबीर एक डॉक्युमेंट्री पर काम कर रहे थे. इस डॉक्युमेंट्री में उन्हें कुछ तालिबानियों का इंटरव्यू भी लेना था. उन्होंने कहा- ''एक सीनियर तालिबानी ने सीधे कैमरे के तरफ देखा और कहा कि आपको क्या लग रहा हम जा रहे हैं? नहीं, हम फिर वापस आएंगे. उसने इस कॉन्फिडेंस के साथ इस बात को कहा कि मैं घबरा गया. भयभीत हो गया. आज जब मैं ये सब देख रहा हूं तो मुझे वही समय याद आ रहा है.''

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kabir Khan (@kabirkhankk)

काबुल एक्सप्रेस से किया था करियर शुरू

बता दें कि कबीर खान ने ही साल 2006 में काबुल एक्सप्रेस फिल्म बनाई थी. इसी फिल्म से कबीर खान ने अपना डेब्यू किया था. फिल्म में जॉन अब्राहम और अरशद वारसी अहम रोल में थे. इस फिल्म के लिए कबीर खान को बेस्ट डेब्यू फिल्म डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. 

Advertisement

100 करोड़ की फिल्म या बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, दोनों में किसे चुनेंगी कृति सेनन?

फैंस को बेसब्री से इंतजार

इसके अलावा कबीर खान काफी समय से 1983 में विश्व विजेता इंडियन क्रिकेट टीम पर एक बायोपिक बना रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे. फिल्म काफी समय से अपनी रिलीज का इंतजार कर रही है. इसमें भारत द्वारा पहला विश्वकप जीतने की कहानी के बारे में बताया जाएगा. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है और फैंस बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement