scorecardresearch
 

कबीर बेदी को मिला प्रियंका चोपड़ा का साथ, जानें कब लॉन्च होगी एक्टर की ऑटोबायोग्राफी

कबीर बेदी के प्रोफेशनल और व्यक्तिगत जीवन के बारे में इस ऑटोबायोग्राफी "स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ द एक्टर" द्वारा पता चलेगा. उनके प्रोफेशनल और व्यक्तिगत जीवन के उतार-चढ़ाव के बारे में ये क‍िताब है.

Advertisement
X
कबीर बेदी
कबीर बेदी

दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी की ऑटोबायोग्राफी 'स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ द एक्टर' को प्रियंका चोपड़ा जोनस द्वारा लॉन्च किया जाएगा. याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मेमोयर 'अनफिनिश्ड' रिलीज की थी. ऐसे में अब कबीर बेदी और प्रियंका का साथ होना वाकई खास होगा. प्रियंका चोपड़ा आज इंटरनेशनल स्टार हैं और बता दें कि कबीर भी कई सारे बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ चुके हैं. 

19 अप्रैल होगी लॉन्चिंग

कबीर की बुक लॉन्च के लिए प्रियंका लंदन से वर्चुअल तौर पर जुड़ेंगी, जिसका प्रीमियर कबीर के सोशल मीडिया और एक एंटरटेनमेंट पोर्टल पर 19 अप्रैल को शाम 6.30 बजे होगा. कबीर, जो अपनी ऑटोबायोग्राफी के साथ पहली बार लेखक बने हैं, वह एक अंतर्राष्ट्रीय स्टार और अपनी दोस्त प्रियंका के साथ अपनी क‍िताब लॉन्च करने के लिए बेहद रोमांचित महसूस कर रहे हैं. बता दें कि प्रियंका ने खुद हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी 'अनफिनिश्ड' के साथ एक लेखक के रूप में अपना डेब्यू किया है. उनकी किताब को खूब पसंद भी किया जा रहा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kabir Bedi (@ikabirbedi)

किताब में व्यक्तिगत जीवन के उतार-चढ़ाव

कबीर बेदी के प्रोफेशनल और व्यक्तिगत जीवन के बारे में इस ऑटोबायोग्राफी "स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ द एक्टर" द्वारा पता चलेगा. कबीर बेदी के प्रोफेशनल और व्यक्तिगत जीवन के उतार-चढ़ाव के बारे में ये क‍िताब है. उनकी शादी और तलाक सहित उसके टूटते रिश्ते, क्यों उनका विश्वास बदल गया, उनके भयावह झटके और भारत, यूरोप और हॉलीवुड में उनके रोमांचक दिन और कैसे उन्होंने भारत को गर्वित महसूस करवाया. यह एक आदमी के रूप में उनके बनने, टूटने और फिर से बनाने की कहानी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement