scorecardresearch
 

जूही चावला ने बताया करियर की शुरुआत में आमिर खान ने कैसे की उनकी मदद?

जूही चावला संग ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. अब एक्टर के जन्मदिन के मौके पर एक इंटरव्यू के दौरान उनकी फेवरेट कोस्टार में से एक जूही चावला ने बताया कि एक्टर संग उनका काम करने का अनुभव कैसा रहा.

Advertisement
X
आमिर खान, जूही चावला
आमिर खान, जूही चावला

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें हर तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं दी जा रही हैं. एक्टर ने 90s के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी उस दौरान एक्टर की जोड़ी जूही चावला के साथ खूब जमी थी. जूही चावला संग ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. अब एक्टर के जन्मदिन के मौके पर एक इंटरव्यू के दौरान उनकी फेवरेट कोस्टार में से एक जूही चावला ने बताया कि एक्टर संग उनका काम करने का अनुभव कैसा रहा.  
 
इंटरव्यू में पूछा गया कि आमिर खान और आप दोनों फिल्म इंडस्ट्री के टॉप कपल्स में से एक रहे हैं. ये सोच कर आपको कैसा फील होता है? जूही ने कहा कि मुझे अच्छा फील हुआ क्योंकि हमने साथ में शुरुआत की. वो काफी क्यूट थे. हम दोनों ही नए थे इसलिए हम लोग सेट पर सीख रहे थे. हम गलतियां भी करते थे मगर वो ठीक था. सारी क्रू ही काफी यंग थी. इसलिए कोई किसी को देखकर इंबेरेस नहीं होता था. सभी एक-दूसरे को समझते थे. ऐसा लग रहा था कि हम लोग कॉलेज में ड्रामे की रिहर्सल कर रहे हैं. हम लोग दोस्त जैसे बन गए थे. शॉट्स के बीच में हम लोग गेम खेलते थे मगर शूटिंग के दौरान हमलोग खूब मेहनत करते थे. मजा आता था. आमिर अद्भुत थे. ये एक अच्छा अनुभव था.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan)

एक कोस्टार के तौर पर कैसे थे आमिर- 
 
जूही ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि- आमिर बहुत हैल्पिंग नेचर के थे और वे विचारों से परिपूर्ण स्टार थे. वे फिल्मी बैकग्राउंड से थे इसलिए किसी भी सीन को वे बहुत करीब से देखते थे. वे रिहर्सल कर के बहुत खुश महसूस करते थे. एक कोस्टार के तौर पर भी वे आपकी मदद करते थे. हम हैं राही प्यार के फिल्म में मेरी एक्टिंग के लिए उन्होंने मेरी खूब तारीफ की थी. आमिर हम सबको बेहतर एक्टर बनने के लिए प्रेरित करते थे. वे हम लोगों को छोटी-छोटी टिप्स देते रहते थे. उनका मकसद हमेशा से रहा है कि अच्छी फिल्म बने. वे काफी ज्यादा मेहनत करते थे और दिमाग भी काफी शार्प है.

 

Advertisement
Advertisement