बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए साल 2020 कई मायनों में बुरा रहा. मगर साल 2021 उतना ही धमाकेदार होने जा रहा है. जो 2020 में बड़ी फिल्में रिलीज नहीं हुईं वो तो इस साल रिलीज हो ही रही हैं साथ ही लॉकडाउन के बाद जो फिल्में बन कर तैयार हुईं उन्हें भी तो इसी साल रिलीज किया जाना है. और इसी वजह से साल 2021, बॉलीवुड का एक अलग ही इतिहास लिखने जा रहा है. हर साल आप फिल्मों के क्लैश के बारे में सुनते होंगे मगर साल 2021 में तो 5 बड़े क्लैश होने जा रहे हैं. किन-किन फिल्मों का क्लैश होगा इसकी जानकारी भी साझा कर दी गई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए फैन्स संग ये खुशखबरी पहुंचाई है. उन्होंने बताया है कि साल 2021 में बड़े त्योहारों के मौके पर बड़ी फिल्में आपस में टकराने जा रही हैं. मगर तरण आदर्श ने ये भी लिख दिया है कि ये 5 क्लैश कन्फर्म हो गए हैं मगर ये तो अभी बस एक शुरुआत है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि साल 2021 में बड़ी फिल्मों का आमना सामना होने जा रहा है. एक नजर डालते हैं साल 2021 के पांच बड़े क्लैशेज पर.
As of today [20 Feb 2021], *five* clashes are CONFIRMED... The clashes have only begun...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 20, 2021
⭐️ #Eid: #Radhe Vs #SatyamevaJayate2
⭐️ 28 May: #BellBottom Vs #FastAndFurious9 #F9
⭐️ 2 July: #Shershaah Vs #Major
⭐️ #Dussehra: #RRR Vs #Maidaan
⭐️ #Diwali: #Prithviraj Vs #Jersey pic.twitter.com/0RJRAEk2RV
1- ईद- राधे (सलमान खान) बनाम सत्यमेव जयते 2 (जॉन अब्राहिम)
2- 28th मई- बेल बॉटम (अक्षय कुमार) बनाम फास्ट एंड फ्यूरियस 9 (विन डीजल)
3- 2 जुलाई- शेरशाह (सिद्धार्थ मल्होत्रा) बनाम मेजर (Adivi Sesh)
4- दशहरा- RRR (जूनियर एनटीआर) बनाम मैदान (अजय देवगन)
5-दीवाली- पृथ्वीराज (अक्षय कुमार) बनाम जर्सी (शाहिद कपूर)
नाखुश दिखे बोनी कपूर
इन पांच क्लैश से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस साल फिल्मों को लेकर अलग ही बज है. दशहरा के दिन होने जा रही फिल्में RRR और मैदान के क्लैश को लेकर पहले ही बोनी कपूर नाखुशी जाहिर कर चुके हैं. अब ये देखने वाली बात होगी कि इन फिल्मों में काम कर रहे स्टार्स की इस पर क्या प्रतिक्रिया होती है. साथ ही फैन्स किन फिल्मों को ज्यादा तवज्जो देते हैं. चाहें जो भी हो थिएटर्स खुलने के बाद उम्मीद तो यही होगी कि बॉक्सऑफिस पर बड़े आंकड़े सामने आएं.