scorecardresearch
 

'भगवा बिकिनी' के बाद FIFA World Cup लुक पर ट्रोल हुईं दीपिका, स्टाइलिस्ट पर भड़के लोग, बोले- क्या पहना दिया?

फीफा फिनाले में दीपिका के लुक ने फैंस को निराश किया है. एक्ट्रेस की स्टाइलिस्ट शालीन नथानी को लोग भला बुरा कह रहे हैं. दीपिका और शालीन दोनों को ट्रोल किया जा रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी तो लोगों को दीपिका के हेयस्टाइल से है. हर बार दीपिका का यूं हेयरबन बना लेना फैंस को अपसेट कर रहा है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फिनाले में पठान के सितारों ने देश की शान बढ़ाई. फाइनल्स में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान को प्रमोट करने पहुंचे थे. दीपिका ने फीफा वर्ल्ड कप की गोल्डन चमचमाती ट्रॉफी से पर्दा उठाया. इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर दीपिका को मिली इस लाइमलाइट ने भारतीयों को गर्व महसूस कराया, लेकिन ये क्या? दीपिका के बेशर्म गाने के लुक पर मचे बवाल के बाद लोगों ने उनके फीफा में पहने आउटफिट को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

फैंस को नहीं पंसद दीपिका का लुक
जी हां, आपने सही पढ़ा. फीफा फिनाले में शिरकत करने गईं दीपिका के लुक ने फैंस को निराश किया है. एक्ट्रेस की स्टाइलिस्ट शालीन नथानी को लोग भला बुरा कह रहे हैं. दीपिका और शालीन दोनों को ट्रोल किया जा रहा है. फीफा के प्लेटफॉर्म पर दीपिका ने  Louis Vuitton का आउटफिट पहना था. दीपिका इस फ्रेंच लग्जरी ब्रैंड की ग्लोबल एंबेसडर हैं. दीपिका के Louis Vuitton आउटफिट का अर्जेंटीना से इंफ्लूएंस भी दिखा. दीपिका की स्कर्ट Gauchos के पहनावे की तरह थी. वे व्हाइट शर्ट,  ब्राउन ओवरकोट, ब्लैक tulle स्कर्ट, ब्लैक बेल्ट, हाई हील बूट्स में दिखीं. अपनी मिलियन डॉलर स्माइल के साथ दीपिका ने कैमरा को पोज दिए. ग्लोइंग मेकअप और हेयरबन के साथ दीपिका ने अपना लुक कंप्लीट किया था.

दीपिका की स्टाइलिस्ट हुई ट्रोल
मगर अफसोस, इतनी सारी मेहनत का नतीजा फ्लॉप निकला. क्योंकि लोगों को दीपिका का ये लुक अच्छा नहीं लगा.  सबसे ज्यादा परेशानी तो लोगों को दीपिका के हेयस्टाइल से है. हर बार दीपिका का यूं हेयरबन बना लेना फैंस को अपसेट कर रहा है. दीपिका के साथ उनकी स्टाइलिस्ट और हेयरड्रेसर की भी लोग क्लास लगा रहे हैं.

वैसे ये पहली बार नहीं है शालीन नथानी इससे पहले भी ट्रोल हो चुकी हैं. लोगों को लगता है दीपिका को अपने लिए किसी और बेहतर स्टाइलिस्ट को हायर करना चाहिए. फिल्म पठान के जिस गाने बेशर्म रंग पर विवाद हो रहा है, उसमें भी दीपिका की स्टाइलिंग शालीन ने ही की है. अब लोगों के लगातार आ रहे निगेटिव कमेंट्स के बाद देखना होगा दीपिका पादुकोण अपनी स्टाइलिस्ट शालीन संग एसोसिएशन जारी रखती हैं या फिर...


 

Advertisement
Advertisement