बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अक्सर अपने फैशन सेंस, आउटिंग्स और कई चीजों के कारण चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार वह कुछ गलत बातों के चलते सुर्खियों में आई हैं. हाल ही में दीपिका को सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया. दीपिका पादुकोण 'द लिव लव लाफ फाउंडेशन' को सपोर्ट करते हुए खुद के कुछ कपड़े ऑनलाइन बेचती हैं. इस वेबसाइट पर आपको कई कुट्योर और नॉन-कुट्योर कपड़े बेचते हैं जो एक्ट्रेसेस द्वारा पहने होते हैं. हाल ही में दीपिका ने खुद के कुछ कपड़े सेल किए हैं, जिस पर यूजर्स भड़क उठे हैं.
दीपिका ने अपने पहने दो कुर्ते सेल में निकाले हैं. और दोनों ही कुर्तों के साथ एक अजीब स्टोरी जुड़ी है. दीपिका ने खुद का एक लख्नवी कुर्ता बेचने के लिए वेबसाइट पर डाला है जो उन्होंने जिया खान के अंतिम संस्कार में पहना था. इसके अलावा एक और कुर्ता है जो उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के पिता की प्रेयर मीटिंग में पहना था. यह बात है साल 2013 की.
I am so shocked.. my favourite Deepika Padukone has auctioned her non couture clothes from 2013.. I repeat 2013 that she wore to different funeral events. 😒😒
— Maya (@Sharanyashettyy) August 16, 2021
Low blow! pic.twitter.com/2vFPoVEeWV
Who the hell buys old,second hand zara or Jhuttis for god's sakes!!!! Rather why would you sell it and not donate this to the needy... classless! Sheesh.. pic.twitter.com/HyAbNNab1K
— Maya (@Sharanyashettyy) August 16, 2021
दीपिका हुईं ट्रोल
एक यूजर ने दीपिका के इस कुर्ते के पीछे की स्टोरी बताते हुए लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है. साथ ही कुछ स्क्रीनशॉट्स भी लगाए हैं. यूजर ने लिखा, "मैं बहुत शॉक्ड हूं. साल 2013 के कुर्ते को मेरी पसंदीदा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने ऑक्शन किया है. साल 2013 में इन्होंने यह कुर्ता कई अंतिम संस्कार में पहना है. कौन सेकंड हैंड चीजें खरीदता है. आप इसे क्यों बेच रही हैं, क्या आप इन्हें किसी गरीब को पहनने के लिए नहीं दे सकती हैं? मुझे यह मत बताना कि दीपिका ऐसा चैरिटी के लिए ही कर रही हैं. आप इस तरह पहनी चीजें नहीं बेच सकते हैं, किसी गरीब को या घर में काम करने वाले इंसान को भी आप यह दे सकती हैं."
दीपिका पादुकोण ने पूरी की शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग, शेयर की BTS फोटोज
एक और यूजर ने लिखा कि दीपिका का यह एक्ट काफी चीप है. ऐसे एक्टर्स के फैन्स बहुत होते हैं. इनके फैन्स ही हैं जो ऐसी चीजों को खरीदेंगे भी. दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म '83' में नजर आएंगी. इस फिल्म में दीपिका और रणवीर की रियल लाइफ जोड़ी ऑनस्क्रीन भी दिखाई देगी, जिसके लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं.