वरुण धवन ऑडियंस के चहेते एक्टर रहे हैं. वरुण 19 अक्टूबर को इंडस्ट्री में अपना एक दशक पूरा करने जा रहे हैं. इस मौके पर वरुण अपने फैंस के लिए भी एक अनोखा सरप्राइज लेकर आए हैं. वरुण अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म भेड़िया का ट्रेलर लॉन्च करेंगे.
मास ऑडियंस के बीच पॉपुलर रहे वरुण धवन ने एक ओर जहां अपने फैंस के लिए एंटरटेनमेंट से भरपूर सरीखी फिल्में की हैं, तो वहीं बदलापुर, अक्टूबर जैसी फिल्में कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वरुण की ख्वाहिश है कि वो मास और क्लास दोनों ही ऑडियंस के बीच बैलेंस करते रहें.
रिलीज हुआ भेड़िया का टीजर
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'भेड़िया' इसलिए अनोखी है क्योंकि इसे दोनों की वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाने की कोशिश की गई है. स्त्री के हॉरर कॉमिडी जॉनर के बाद अमर अब अपने फैंस के बीच 'भेड़िया' के रूप में 'क्रीचर कॉमेडी' का नया जॉनर पेश करने जा रहे हैं.
भेड़िया का टीजर देखते ही आप जंगलों के बीच इस खूंखार भेड़िये की दुनिया में प्रवेश करने लगते हैं. घनघोर अंधेरा और दमदार रैप से शुरू होता यह टीजर वाकई आपके अंदर सिहरन पैदा कर देता है. रात में जंगलों के बीच भागते वरुण और आग के रूप में बनता भेड़िया इसकी दमदार वीएफएक्स को दर्शाता है.
टीजर में जबरदस्त गाना भी है, जो आपको बताता है कि कैसे भेड़िया अपने पापी पेट के लिए इंसानों को अपना खाना बनाएगा. हालांकि टीजर में फिल्म की एक्ट्रेस कृति सैनन का न होना खलता है. मेकर्स का दावा है कि ट्रेलर का यह मात्र 30 प्रतिशत ही है. पूरा मजा तो ट्रेलर में आने वाला है, जो 19 अक्टूबर को रिलीज होगी.
Mark the date, a new legend has awakened!🐺#Bhediya trailer howling on 19th October 2022.#BhediyaTrailerOn19thOct@Varun_dvn @kritisanon @Deepakyahanhai @nowitsabhi #PaalinKabak @amarkaushik #DineshVijan pic.twitter.com/vcsjwiCuSg
— Maddockfilms (@MaddockFilms) September 30, 2022
अपने इस रोल को लेकर वरुण काफी कॉन्फिडेंट हैं और इसमें उन्होंने अपनी सीखी कई चीजों को अनलर्न किया है. वहीं फिल्म में कृति सैनन एक दिलचस्प वेट डॉक्टर के रूप में नजर आएंगी. कृति इसमें अपने लुक को लेकर खासी उत्साहित हैं, उनके अनुसार फिल्म में उनका लुक काफी अनोखा है, जिसे हम ट्रेलर के दौरान ही देख पाएंगे. बता दें, 19 अक्टूबर को ट्रेलर और 25 नवंबर को फिल्म रिलीज होगी.