अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपनी आगामी एक्शन-थ्रिलर धाकड़ की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं. अपनी शूटिंग खत्म करने के बाद अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ BTS तस्वीरें शेयर की हैं. कंगना के साथ शेयर की गई पिक्चर सभी को बेहद पसंद आ रही है. पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने अपने प्रशंसकों से माफी मांगी है. जिसका कारण यह है कि अर्जुन को तस्वीर को ट्रिम करना पड़ा क्योंकि अभी तक इस फिल्म का उनका लुक सामने नहीं आया है.
अर्जुन ने फैंस से मांगी माफी
फोटो को शेयर करते हुए अर्जुन ने कैप्शन में लिखा, "ये मेरे लिए धाकड़ का रैपअप है, अचानक खालीपन की भावना घर कर जाती है. ऐसा तब होता है जब आप कुछ ऐसा खत्म करते है, जो आपके बहुत करीब होता है. टीम क्रू के साथ जो यादें हैं वो बेहद खास है"
एक्टर ने अपने फैंस से माफी मांगते हुए लिखा, "माफ करें, सेट से कंगना रनौत की फोटो क्रॉप करनी पड़ी क्योंकि वास्तव में उनका लुक और मेरा लुक अभी तक सामने नहीं आया है." वहीं कंगना को टैग करते हुए एक्टर ने लिखा, "लेकिन आपके साथ काम करना अद्भुत था. अग्नि एक बार फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाने जा रही हैं. मेरा और मेरे परिवार का इतना ख्याल रखने और प्यार देने के लिए धन्यवाद."
दोनों की जोड़ी को ऑन-स्क्रीन देखने के लिए उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. पिक्चर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आप दोनों की फिल्म का बेहद इंतजार है" दूसरे यूजर ने लिखा, "फोटोज को देख अंदाजा लगाया जा सकता है यह पिक्चर वाकई में धमाल मचाने वाली है."
शर्टलेस इमरान हाशमी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान फैंस
धाकड़ की बात करें तो यह एक एक्शन फिल्म है, जिसमें कंगना एजेंट अग्नि के रूप में नजर आएंगी जबकि अर्जुन रुद्रवीर के रूप में नजर आएंगे. फिल्म में कंगना और अर्जुन के अलावा दिव्या दत्ता भी हैं. यह रजनीश रजी घई द्वारा निर्देशित है. आपको बता दें फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग मध्य प्रदेश में हुई थी.