अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जल्द ही मम्मी पापा बनने के लिए तैयार हैं. हाल ही में दोनों ने बेबी के आने का ऐलान किया था, जिसे सुनकर फैंस के शॉक और खुशी का ठिकाना नहीं था. विराट और अनुष्का दोनों ने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज शेयर की थीं, जिनमें अनुष्का अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट कर रही थीं. इसी के साथ दोनों ने बताया था कि उनका बच्चा जनवरी 2021 में आएगा. फैंस के साथ सेलेब्स ने भी इस जोड़ी को ढेरों बधाईयां दी थीं.
RCB की टीम के साथ अनुष्का-विराट का सेलिब्रेशन
अब IPL 2020 की शुरुआत होने जा रही है. इसकी तैयारी शुरू हो गई है और विराट कोहली प्रैक्टिस के लिए मैदान मे उतर चुके हैं. IPL के शिड्यूल के तहत दुबई में प्रैक्टिस शुरू की गई है. ऐसे में अनुष्का शर्मा भी विराट संग वहां पहुंची और RCB की टीम के साथ उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के अनाउंसमेंट को सेलिब्रेट किया. RCB की टीम के साथ हुए इस सेलिब्रेशन की फोटो और वीडियोो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
🎥 | @AnushkaSharma and @imVkohli cutting cake with the team of @RCBTweets 💕 pic.twitter.com/rAHOWt98Zk
— Anushka Sharma FC™ (@AnushkaSFanCIub) August 29, 2020
💕 #Virushka pic.twitter.com/W0XJT06dVY
— Anushka Sharma FC™ (@AnushkaSFanCIub) August 29, 2020
विराट और अनुष्का के साथ यजुवेंद्र चहल को भी वीडियो में देखा जा सकता है. चहल ने भी कुछ समय पहले सगाई का ऐलान किया था, तो अनुष्का-विराट संग उन्होंने भी सेलिब्रेट किया. ये तीनों केक कट करते देखे जा सकते हैं. अनुष्का ने यहां लाइट कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है और वो काफी ग्लो भी कर रही हैं. विराट और अनुष्का के चेहरे की खुशी देखने लायक है. वीडियो में आप लोगों को विराट को दुआ देते सुन सकते हैं. उन्हें अपनी एक क्रिकेट टीम बनाने की दुआ दी जा रही है.
बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में शादी कर ली थी. दोनों क्रिकेट की दुनिया और बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. जल्द ही कोहली IPL खेलते नजर आएंगे तो वहीं अनुष्का शर्मा अपनी प्रेग्नेंसी पर ध्यान देने वाली हैं. अनुष्का के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार साल 2018 मे आई फिल्म जीरो में शाहरुख खान और कटरीना कैफ संग देखा गया था. फिलहाल वे फिल्में और वेब सीरीज प्रोड्यूस करने में ध्यान दे रही हैं.