scorecardresearch
 

आउटफिट की वजह से ट्रोल हुईं Kajol, फैंस बोले- उर्फी जावेद से हो गई इंस्पायर?

एक्ट्रेस खासतौर पर अपने आउटफिट्स से फैंस का ध्यान आकर्षित करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस एक यूनिक ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में नजर आईं. मगर लगता है उनका ये नया अंदाज फैंस को कुछ रास नहीं आया. एक्ट्रेस को इस आउटफ‍िट के लिए ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
काजोल (@bollywoodpap)
काजोल (@bollywoodpap)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में नजर आईं काजोल
  • अपने आउटफिट की वजह से हो रहीं सोशल मीडिया पर ट्रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भले ही अब फिल्मों में कम नजर आती हैं मगर किसी ना किसी वजह से वे हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस खासतौर पर अपने आउटफिट्स से फैंस का ध्यान आकर्षित करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस एक यूनिक ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में नजर आईं. मगर लगता है उनका ये नया अंदाज फैंस को कुछ रास नहीं आया. एक्ट्रे को इस आउटफ के लिए ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है.

यूनिक आउटफिट में नजर आईं काजोल

एक अवॉर्ड फंक्शन से काजोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे रेड कार्पेट पर चलती नजर आ रही हैं. इस दौरान लोगों का ध्यान सिर्फ उनके आउटफिट पर जा रहा है. वे ब्लैक-एंड व्हाइट बॉडी-कॉन गाउन में नजर आ रही हैं. इसमें उनका कॉलर व्हाइट बॉर्डर का है और पीछे से बड़े कर्व शेप में है. अब फैंस को उनका ये आउटफिट काफी अजीब लग रहा है और इसका कलर भी कुछ खास नहीं भा रहा. सोशल मीडिया पर अपने इस आउटफिट की वजह से काजोल को खूब ट्रोल किया जा रहा है.

 

फैंस जमकर कर रहे काजोल को ट्रोल

काजोल के वायरल वीडियो पर लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा-  ये तो ऐसा लग रहा है 'मेरा बाइक का कवर पहन लिया है'. एक दूसरे शख्स ने लिखा- 'उर्फी वाली बीमारी तो नहीं लग गई इन्हें'? एक अन्य शख्स ने लिखा कि- 'ये किस तरह की ड्रेस है'. एक ने ताना मारते हुए कहा कि- 'मैम तकिया से अच्छा तो यही है'. लोग काजोल की इस ड्रस का खूब मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. वैसे ये पहला मौका नहीं है जब काजोल को उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले भी अपने अजीब आउटफिट की वजह से काजोल ट्रोल्स के निशाने पर रही हैं. 

Advertisement
काजोल हो रहीं ट्रोल
काजोल हो रहीं ट्रोल

इस फिल्म में नजर आएंगी काजोल

वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल को पिछली बार फिल्म त्रिभंगा में देखा गया था. ये उनका डिजिटल डेब्यू भी था जिसमें उनके अभिनय की प्रशंसा हुई. इसके अलावा वे एक शॉर्ट फिल्म देवी में भी नजर आई थीं जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था. फिलहाल वे 'The Last Hurrah' नाम की फिल्म का हिस्सा हैं.

 

Advertisement
Advertisement