scorecardresearch
 

चक्रवात-लॉकडाउन-कोविड से जीती जंग, दो साल बाद आलिया ने पूरी की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग

आलिया भट्ट ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'हमने गंगूबाई की शूटिंग 8 दिसंबर 2019 को शुरू की थी. और दो साल बाद हमने इसे पूरा कर लिया है. फिल्म और इसके सेट ने मेकिंग के दौरान दो लॉकडाउन, दो चक्रवात, डायरेक्टर और एक्टर के कोविड पॉजिटिव होने का सामना किया. सेट ने जितनी मुश्किलें सही हैं उसपर अलग से फिल्म बन सकती हैं.'

Advertisement
X
आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली
आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूरी हुई फिल्म गंगूबाई की शूटिंग
  • आलिया ने भंसाली को कहा थैंक्स
  • इमोशनल पोस्ट में बताया एक्सपीरियंस

आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग पूरी कर ली है. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में वह माफिया क्वीन गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं. आलिया ने फिल्म की शूटिंग खत्म होने की खबर देते सोशल मीडिया पर टीम के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. 

आलिया ने लिखा इमोशनल नोट 

आलिया भट्ट ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'हमने गंगूबाई की शूटिंग 8 दिसंबर 2019 को शुरू की थी. और दो साल बाद हमने इसे पूरा कर लिया है. फिल्म और इसके सेट ने मेकिंग के दौरान दो लॉकडाउन, दो चक्रवात, डायरेक्टर और एक्टर के कोविड पॉजिटिव होने का सामना किया. सेट ने जितनी मुश्किलें सही हैं उसपर अलग से फिल्म बन सकती हैं.'

भंसाली को कहा शुक्रिया

उन्होंने आगे लिखा, 'सभी साथ में. लेकिन इसके और बहुत कुछ का सामना करने के बाद मुझे एक बेहद बड़ा, दिमाग हिला देने वाला और दिल को कचोट देने वाला जिंदगी का अनुभव मिला है. सर (भंसाली) के निर्देशन में काम करना मेरी जिंदगी का सपना था. लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी मुझे इस सफर के लिए तैयार कर सकता था, जो मैंने पिछले दो सालों में तय किया है.'

Advertisement

गंगूबाई के सेट ने बनाया अलग इंसान

आलिया ने कहा, 'मैं इस सेट से एक अलग इंसान बनकर जा रही हूं. मैं आपसे प्यार करती हूं सर. आप जैसे हैं वैसे होने के लिए शुक्रिया. इस दुनिया में सही में कोई आपके जैसा नहीं है. जब एक फिल्म खत्म होती है उसके साथ आपका भी एक हिस्सा खत्म हो जाता है. आज मैंने अपना एक हिस्सा खो दिया है. गंगू मैं आपसे प्यार करती हूं. तुम्हें याद करूंगी.'

आलिया भट्ट का दमदार वर्कआउट, वीडियो शेयर कर बोलीं ट्रेनर ने वेट की सच्चाई छुपाई

उन्होंने अपने क्रू को भी धन्यवाद कहा और लिखा, 'और मैं मेरे क्रू के बारे में खासतौर पर बात करना चाहूंगी. यही पिछले दो सालों से मेरा परिवार और मेरे दोस्त थे. आप लोगों के बिना यह कुछ भी मुमकिन नहीं हो पाता. आप सभी को प्यार.'

बता दें कि आलिया भट्ट के साथ यह संजय लीला भंसाली की पहली फिल्म हैं. गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट संग शांतनु माहेश्वरी और अजय देवगन नजर आएंगे. यह मुंबई की माफिया क्वीन गंगूबाई की जिंदगी की कहानी पर आधारित है. फिल्म को लेखक हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन ऑफ मुंबई के एक चैप्टर के आधार पर बनाया गया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement