
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लिए ये साल काफी स्पेशल होता जा रहा है. जहां एक तरफ उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) इस साल बॉलीवुड की गिनी-चुनी बड़ी हिट्स में से एक है. वहीं दूसरी तरफ आलिया के करियर की सबसे बड़ी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) बस कुछ ही दिन में रिलीज होने जा रही है.
कुछ दिनों पहले तक इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी नेगेटिव माहौल बना हुआ था, लेकिन 'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स इशारा कर रही हैं कि फिल्म को बहुत जबरदस्त ओपनिंग मिलने वाली है. अब आलिया के फैन्स के लिए एक और खबर आ रही है जो 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज से पहले उन्हें सेलेब्रेशन का एक मौका दे सकती है.
ब्रह्मास्त्र को भी मिलेगा फायदा
इंस्टाग्राम पर आलिया के फॉलोवर्स की गिनती 70 मिलियन का आंकड़ा पार कर गई है. अब आलिया इंस्टाग्राम (Alia Bhatt Instagram) पर दुनिया में दूसरी सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं. इस के साथ ही उन्होंने दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ को पीछे छोड़ दिया है.

जहां दीपिका के इंस्टाग्राम पर 68.8 मिलियन फॉलोवर हैं, वहीं कटरीना को इंस्टाग्राम पर 66.7 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली इंडियन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हैं, जिनके फॉलोवर्स की गिनती 82 मिलियन है.
ब्रह्मास्त्र को भी मिलेगा फायदा
सेलेब्रिटीज की ब्रांड वैल्यू में उनकी सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी का बड़ा रोल होता है. इस साल जब बॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्ट बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहे हैं, तब आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने 200 करोड़ से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. उनकी ओटीटी डेब्यू फिल्म 'डार्लिंग्स' को भी अच्छे रिव्यू मिले और लोगों ने भी जमकर तारीफ की. इससे ब्रांड आलिया बहुत मजबूत हुआ है.
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर आलिया की खूब ट्रोलिंग हुई और 'ब्रह्मास्त्र' के खिलाफ भी ट्विटर पर बॉयकॉट कैम्पेन चला. ऐसे में अभी आलिया की इंस्टाग्राम फॉलोइंग का रिकॉर्ड बनना ब्रांड आलिया को और सपोर्ट करेगा, जिससे 'ब्रह्मास्त्र' को भी फायदा जरुर मिलेगा.
'ब्रह्मास्त्र' में आलिया पहली बार अपने रियल लाइफ पार्टनर रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं. डायरेक्टर अयान मुखर्जी की ये फैंटेसी-एडवेंचर फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी.