scorecardresearch
 

Gangubai Kathiawadi BoxOffice Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर गंगूबाई काठियावाड़ी की मजबूत पकड़, 100cr पर नजर

गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज से पहले ही काफी चर्चा थी. अब जब मूवी रिलीज हो गई है तो बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. गंगूबाई काठियावाड़ी की नॉनस्टॉप कमाई जा रही है. फिल्म को अभी सिनेमाघरों में किसी बड़ी फिल्म से कॉम्पिटिशन नहीं मिल रहा है. फिल्म 100 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ रही है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'गंगूबाई' के रोल में छाईं आलिया भट्ट
  • बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही 'गंगूबाई'

गंगूबाई जिंदाबाद, गंगूबाई जिंदाबाद... ये रिपोर्ट पढ़ने के बाद आप भी गंगूबाई की जय जयकार ही करेंगे. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही Gangubai Kathiawadi ने जो धूम मचा रखी है, उसे फिलहाल रोकना किसी के बस में नहीं है. सभी नबंर्स को पार करते हुए आलिया की ये फिल्म जल्द 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है.

गंगूबाई काठियावाड़ी की जबरदस्त कमाई

गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) की ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी है. फिल्म ने 6 दिनों में 63.53 करोड़ कमा लिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े शेयर किए हैं. तरण ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने बुधवार को 6.21 करोड़ का कलेक्शन किया. गंगूबाई काठियावाड़ी 100 करोड़ की तरफ बढ़ रही है.

Anupama: ग्लैमरस हुईं टीवी की 'अनुपमा', Rupali Ganguly का स्टाइलिश अवतार देख उड़े फैंस के होश- पूछा कौन है ये?
 

100 करोड़ क्लब में होगी एंट्री?

अपने ट्वीट में तरण आदर्श ने लिखा- छठे दिन फिल्म सॉलिड बनी रही. अगर मूवी दूसरे वीकेंड में भी ऐसी मजबूती से बनी  रही तो ये फिल्म पोस्ट पैनेडेमिक 100 करोड़ कमाने वाली चौथी फिल्म होगी. इससे पहले सूर्यवंशी, 83, पुष्पा ने 100 करोड़  क्लब में एंट्री पाई थी. अब आलिया की फिल्म  जिस तरह से कमाई कर रही, उसे देखकर माना जा रहा कि मूवी जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.

Advertisement

Shahrukh Khan Ask Me Anything: शाहरुख खान को क्यों लाल सिंह चड्ढा नहीं दिखा रहे आमिर खान? सामने आई वजह
 

आलिया (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. मूवी में आलिया ने गंगूबाई के किरदार को जीवंत कर दिया है. आलिया ने कभी ना मिटने वाली छाप छोड़ी है. भंसाली के निर्देशन में बनी ये फिल्म आलिया के करियर के लिए वरदान साबित हुईहै. आलिया की अपकमिंग फिल्मों में ब्रह्मास्त्र, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी मूवीज शामिल हैं.

अगर आपने अभी तक आलिया की फिल्म गंगूबाई नहीं देखी, तो बिल्कुल भी देर ना करें.


 

Advertisement
Advertisement