कोरोनावायरस ने दुनियाभर में काफी जान-माल का नुकसान किया है. कईयों ने अपनी जिंदगी खो दी तो कई लोगों का व्यापार डूब गया. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुई. थिएटर्स बंद हो गए और फिल्मों का कारोबार ठप पड़ गया था. पर अब धीरे-धीरे थिएटर्स को खोलने की कवायद शुरू हो गई है. राधे, बेल बॉटम, चेहरे के बाद अब इस लिस्ट में आलिया भट्ट की बहुप्रतिक्षित फिल्मों का नाम भी जुड़ गया है.
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और एसएस राजामौली निर्देशित RRR को लेकर काफी चर्चा थी. दोनों फिल्मों की शूटिंग पूरी होने के बावजूद ओटीटी और थिएटर में इनकी रिलीज पर बात अटकी हुई थी. प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी Pen Studios ने आधिकारिक बयान जारी कर थिएटर में इनके रिलीज का ऐलान कर दिया है.
PHOTOS: 'क्लीवेज किंग' Ranveer Singh का एयरपोर्ट लुक, चर्चा में नया हेयर स्टाइल
Pen Studios के चेयरमैन ने जारी किया बयान
Pen Studios के चेयरमैन डॉ. जयंतीलाल गड़ा की तरफ से किए ट्वीट में लिखा - 'हम ये बताना चाहते हैं कि गंगूबाई काठियावाड़ी, RRR और अटैक सिनेमा (थिएटर) में रिलीज होंगी. अफवाहें थीं कि ये फिल्में थिएटर से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होंगी जो कि गलत है. ये मैग्नम ओपस फिल्में बड़े स्क्रीन के अनुभव के लिए बनी हैं और थिएटर्स में ही रिलीज होंगी.'
We would like to clarify that Gangubai Kathiawadi, RRR and Attack will release in cinemas.
— PEN INDIA LTD. (@PenMovies) September 8, 2021
- Dr Jayantilal Gada
Chairman and MD
Pen Studios#gangubaikathiawadi #rrrmovie #attack #penmovies #penstudios pic.twitter.com/23gz9PRIa3
कितना बिजी रहे शेड्यूल, मां के साथ वक्त बिताना नहीं भूलते थे अक्षय कुमार
ये थी इन फिल्मों की रिलीज डेट
गंगूबाई काठियावाड़ी 30 जुलाई 2021 को रिलीज होने वाली थी जिसे थिएटर्स की ओपनिंग तक टाल दिया गया. RRR इस साल अक्टूबर 13 को रिलीज होने की तैयारी में थी. वहीं जॉन अब्राहम, रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर अटैक पिछले साल रिलीज होने वाली थी. पर कोरोना की मार से पस्त थिएटर्स में अभी इनकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है. अब पेन स्टूडियोज के इस स्टेटमेंट के बाद ये तो साफ हो गया है कि ये तीनों फिल्में बड़े पर्दे पर ही रिलीज होगी.