scorecardresearch
 

शिव से है स्पेशल कनेक्शन, मेरे ल‍िए वो रोशनी हैं, अंधेरे का सहारा हैं, बोले अक्षय कुमार

अक्षय ने कहा- मेरे लिए भगवान शिव रोशनी और अंधेरे का सहारा हैं. वो यूनिवर्स को रीप्रीजेंट करते हैं. लाइफ की साइकल का प्रतीक हैं. भगवान शिव की आराधना करने से मुझे शांति मिलती है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भोलेनाथ के भक्त हैं. महाशिवरात्री के मौके पर एक्टर ने बताया कि जब उनकी मां का निधन हुआ तो उनके दिल में एक खालीपन रह गया, जिसके बाद अक्षय ने भगवान शिव से कनेक्ट किया. उनके साथ डीप कनेक्शन बन गया. अक्षय के लिए यह एक पर्सनल जर्नी है. 

भोले के भक्त हैं अक्षय
अक्षय ने हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में कहा- मेरे लिए भगवान शिव रोशनी हैं, धेरे का सहारा हैं. वो यूनिवर्स को रीप्रीजेंट करते हैं. लाइफ की साइकल का प्रतीक हैं. भगवान शिव की आराधना करने से मुझे शांति मिलती है. मैं खुद को जान पाता हूं. वो मेरी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा हैं. मैं जब भी सुबह में वर्कआउट कर रहा होता हूं तो उनके मंत्रों का उच्चारण साथ में करता हूं. 

"मैं जब सुबह में उठता हूं तो भगवान शिव के ही गाने सुनता हूं. मुझे अपनी आगे की लाइफ में पहले से ज्यादा भरोसा हो गया है. क्योंकि मुझे पता है कि वही हैं जो मुझे आगे भी जीवन में अच्छी राह दिखाएंगे और गाइड करेंगे."

अक्षय कुमार ने बताया कि वो दुनिया में इतना ट्रैवल करते हैं, लेकिन उन्होंने कभी अपनी आंखों से महाशिवरात्री का जश्न मनते नहीं देखा है. जब अक्षय बीते साल उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे तो उनके लिए ये मोमेंट काफी स्पेशल था. अक्षय ने कहा- मुझे बस वहां भगवान शिव हर ओर दिख रहे थे. लोगों की भक्ति अद्भुत थी. वहां से लौटने के बाद अक्षय ने अपनी कई पोस्ट्स और मैसेजेज में 'जय महाकाल' लिखा. भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाले हैं. फिल्म 11 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होने को तैयार है. इसमें मानुषी छिल्लर और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में अक्षय के साथ नजर आने वाले हैं. इसके अलावा अक्षय, राधिका मदान संग Soorarai Pottru की रीमेक फिल्म का भी हिस्सा हैं जो 12 जून को रिलीज होगी. 

सारा अली खान संग 'स्काईफोर्स' और जैकलीन फर्नांडिस और दिशा पाटनी के साथ अक्षय कुमार 'वेलकम 3' में नजर आएंगे. अक्षय के पास लाइन से कई फिल्में हैं जो इस साल रिलीज होंगी. देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इनमें से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर पाएगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement