scorecardresearch
 

एक्स वाइफ किरण राव की फिल्म के लिए आमिर ने दिया था ऑडिशन, हो गए रिजेक्ट

आमिर आगे कहते हैं, रिजेक्शन से मैं सबसे पहले उदास होता हूं. फिर मैं सोचता हूं कि मेरे पास दूसरा ऑप्शन क्या है. मुझे याद है आज से सालों पहले जब मैं हिंदी थिएटर के ऑडिशन के लिए गया था, तो रिजेक्ट कर दिया गया.

Advertisement
X
आमिर खान, किरण राव
आमिर खान, किरण राव

किरण राव (Kiran Rao) इन दिनों अपनी एक अनटाइटल्ड फिल्म को लेकर बिजी चल रही हैं. आमिर खान (Aamir Khan) की तरह किरण भी अपने काम में बेहद पर्फेक्ट मानी जाती हैं. डायरेक्टर फिल्म बनाने को लेकर इतनी संजीदा हैं कि वो रिश्तों को भी इस बीच आने नहीं देती हैं. इस बात का खुलासा खुद आमिर ने किया है. उन्होंने एक वाक्या शेयर करते हुए बताया कि जब काम की बात आती है तो किरण अपने एक्स हसबैंड आमिर को भी नहीं बख्शती हैं. मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट कहे जाने वाले सुपरस्टार भी उनकी फिल्म के लिए ऑडिशन दे चुके हैं और रिजेक्ट भी हो चुके हैं. 

किरण ने किया आमिर को रिजेक्ट

जी हां, आपको यकीन ना हो बता दें कि आजतक से बातचीत में इस बात को खुद आमिर ने जगजाहिर किया है. किरण की अपकमिंग प्रोजेक्ट का खुलासा करते हुए आमिर कहते हैं, किरण लापता लेडीज टाइटल पर फिल्म बना रही हैं. इसके लिए मैंने ऑडिशन भी दिया था. मुझे स्क्रीन टेस्ट में किरण ने रिजेक्ट कर दिया. उसने किसी तरह का समझौता नहीं किया. अब एक्टर के तौर पर बुरा लगता है लेकिन यह तो हमारे लाइफ का हिस्सा है. हालांकि किरण ने यह सांत्वना भी दी थी कि अगर उन्हें इस किरदार के लिए कोई नहीं मिल पाता है, तो मुझे ले लेंगी. मुझे बैकअप पर रखा गया था.


आमिर आगे कहते हैं, रिजेक्शन से मैं सबसे पहले उदास होता हूं. फिर मैं सोचता हूं कि मेरे पास दूसरा ऑप्शन क्या है. मुझे याद है आज से सालों पहले जब मैं हिंदी थिएटर के ऑडिशन के लिए गया था, तो रिजेक्ट कर दिया गया. बहुत उदास हुआ था, वहीं नोटिस बोर्ड पर देखा कि गुजराती थिएटर के लिए ऑडिशन चल रहा है. वहां कोरस में भी 30 से 40 लोग चाहिए थे. तो मैंने सोचा कुछ नहीं होगा, तो कोरस में चला जाऊंगा. मैं जल्दी गिव अप नहीं करता हूं. एक दरवाजा बंद होता है, तो दूसरे की ओर तुरंत मोड़ लेता हूं.

Advertisement


किरण की फिल्म का ट्रेलर लाल सिंह चड्ढा के रिलीज के बीच ही रिलीज किया जाएगा. दस दिन में आपको किरण की वो फिल्म भी दिख जाएगी.

लाल सिंह चड्ढा बायकॉट पर क्या बोले आमिर ऑन 
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से बायकॉट लाल सिंह चड्ढा नाम से ट्रेंड कर रहे हैं. जिससे आमिर खुद परेशान हैं. इस पर अपनी राय रखते हुए आमिर कहते हैं, एक फिल्म बनाने में बहुत मेहनत लगती है. एक एक्टर ही नहीं बल्कि कितने लोगों का इमोशन जुड़ा होता है. फिल्म देखने के बाद आप उसे पसंद कर सकते हैं और उसे नापसंद करने का भी पूरा अधिकार आपके पास है. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले इस तरह की चीजें हर्ट करती हैं. पता नहीं लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं, मैं मानता हूं कुछ लोगों को लगता है कि मुझे इस मुल्क से प्यार नहीं है. लेकिन मैं उन्हीं लोगों से कहना चाहता हूं कि वो जैसा सोच रहे हैं, वो सच नहीं है. मुझे प्यार है अपने देश से और यहां के लोगों से. मैं उनसे यही गुजारिश करूंगा कि प्लीज मेरी फिल्म को बायकॉट न करें और थिएटर पर जाकर फिल्म देखें.
 

 

Advertisement
Advertisement