scorecardresearch
 

तमिलनाडु: BJP बूथ एजेंट ने मुस्लिम महिलाओं से हिजाब हटाने को कहा, हंगामा

तमिलनाडु के मदुरै में भाजपा के एक बूथ एजेंस ने मुस्लिम महिलाओं से हिजाब हटाने की मांग की. जिसके बाद मतदान केंद्र पर हंगामा हो गया और काफी देर तक मतदान बाधित रहा.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तमिलनाडु में आज शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए हो रही वोटिंग

कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद का असर अब तमिलनाडु के शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में भी नजर आ रहा है. आज पूरे तमिलनाडु में निकाय चुनाव हो रहे हैं. इस दौरान मदुरै में एक भाजपा बूथ एजेंट ने मतदान करने आईं मुस्लिम महिलाओं से हिजाब हटाने की मांग कर दी. इसके बाद बूथ पर हंगामा हो गया और विरोधी पार्टियों ने एजेंट को बूथ से हटाने की मांग शुरू कर दी. काफी देर तक चले हंगामे के बाद एजेंट को बूथ से हटा दिया गया और किसी तरह मतदान शुरू हुआ.

मामला मदुरै के मेलूर में स्थित अल-अमीन स्कूल मतदान केंद्र का है. यहां स्थानीय निकाय चुनाव के तहत वार्ड 8 में मतदान चल रहा था. इस दौरान भाजपा के बूथ एजेंट गिरिराजन ने मुस्लिम महिलाओं से हिजाब हटाने की मांग की. जिसके बाद मतदान केंद्र पर हंगामा हो गया और काफी देर तक मतदान बाधित रहा. गिरिराजन का कहना है कि उनके हिजाब पहनने से मतदान में देरी हो रही थी.

वहीं, DMK और AIADMK सहित कई पार्टी के एजेंटों और अधिकारियों ने गिरिराजन को मतदान केंद्र से हटाने की मांग की. इसके बाद अल-अमीन स्कूल में मतदान केंद्र पर कुछ देर के लिए तनावपूर्ण स्थिति बनी रही. गिरिराजन ने इस दौरान कहा कि हिजाब से महिलाओं के चेहरे की पहचान नहीं की जा सकती.हालांकि बाद में गिरिराजन को बूथ से हटा दिया गया और बाद में मतदान शुरू हो गया. पुलिस ने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है.

Advertisement

वोट डालने आए तमिल सुपस्टार से धक्का-मुक्की

आज हो रहे चुनाव में वोट डालने पहुंचे तमिल सुपरस्टार विजय मक्कल अयक्कम (Tamil Superstar Vijay Makkal Ayakkam) से धक्का-मुक्की की खबर भी सामने आई है. वे नीलांकरई स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डालने गए थे. इस दौरान वहां प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया और धक्का-मुक्की हो गई. बता दें कि राज्य में 10 साल बाद शहरी स्थानीय निकाय चुनाव हो रहे हैं. इसमें DMK और AIADMK के बीच सीधी लड़ाई है. वहीं चुनाव के दौरान वोट के बदले कैश और गिफ्ट देने के आरोप लगे है. बता दें निकाय चुनाव में इस बार अभिनेता विजय मक्कल ने भी कुछ प्रत्याशी खड़े किए हैं. लिहाजा विजय अपने कैंडिडेट के लिए प्रचार कर रहे थे, जिसने वोटर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा.

Advertisement
Advertisement