लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया टुडे-सी वोटर ने मूड ऑफ द नेशन सर्वे में बीजेपी अपने दम पर एक बार फिर अकेले ही बहुमत पा सकती है. नरेंद्र मोदी जो हैट्रिक की बात लगातार कह रहे हैं, वो संभव है. बीजेपी 2019 में जीतनी सीट जीती, फिर से अपनी उतनी ही सीटों को हासिल करती दिख रही है. देखें ये वीडियो.