scorecardresearch
 

UP Chunav Results 2024 Live Streaming: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव नतीजे देखने हैं लाइव? ये रहा डायरेक्ट लिंक

Uttar Pradesh Election Result 2024 Live Updates: यूपी में मतगणना के इंतज़ाम पूरे कर लिए गए हैं. यूपी में 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव के साथ ही 4 विधानसभा क्षेत्रों में उप-चुनाव भी हुए हैं. इनकी मतगणना भी 4 जून को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी.

Advertisement
X
UP Lok Sabha Election Results 2024 Live
UP Lok Sabha Election Results 2024 Live

UP Election Result 2024: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश को सबसे अहम राज्य माना जाता है. यूपी में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें (80) हैं. कहा जाता है कि इस राज्य में जिसकी जीत होगी, केंद्र में उसी पार्टी की सरकार बनेगी. आज (04 जून) लोकसभा चुनाव के नतीजों से ये साफ हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनने वाली है.

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में बीजेपी+ को 67 से 72 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, विपक्षी गठबंधन (सपा+ कांग्रेस+ TMC) को 8 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है. बात अगर मायावती की पार्टी की करें तो बसपा को महज 0 से 1 सीट मिलती दिख रही है. यानी बसपा का खाता भी खुलना मुश्किल है. वहीं, अकेले कांग्रेस को एक से तीन सीट मिल सकती है और वोट शेयर 9 फीसदी रहने का अनुमान है.

When to watch Uttar Pradesh Lok Sabha election result: कहां देख सकते हैं यूपी लोकसभा चुनाव के नतीजे?

यूपी में 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव के साथ ही 4 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव भी हुए हैं. इन की मतगणना भी 4 जून को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी. मतगणना के लिए प्रदेश के सभी 75 ज़िलों में 81 मतगणना केंद्रों बनाए गए हैं. मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. सभी मतगणना स्थलों की सुरक्षा त्रिस्तरीय होगी. मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए क्षेत्रीय पुलिस बल, राज्य पुलिस बल और CRPF की तैनाती की गई है. 

Advertisement

Where to watch UP Lok Sabha election result: कहां देखें चुनावी नतीजे?

19 अप्रैल से 1 जून तक, 44 दिन चले इस चुनाव में जनता का क्या मूड रहा है. अगले पांच साल के लिए देश में किसकी सरकार बनेगी? इस सभी सवालों के जवाब आज मिल जाएंगे. ऐसे में उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के नतीजे जानने के लिए आप 4 जून को सुबह से ही आजतक पर लगातार लाइव देख देख सकते हैं.लोकसभा चुनाव के नतीजों से जुड़ा हर अपडेट आप aajtak.in पर पढ़ सकते हैं. आजतक के यूट्यूब चैनल पर आप एग्जिट पोल की लाइव करवेज देख सकते हैं. आजतक लाइव टीवी पर भी चुनाव परिणाम का लाइव प्रसारण देखा जा सकता है.

यूपी की हर सीट का अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

बता दें कि इस बार सपा और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा तो बीजेपी ने अपना दल (एस), सुभासपा, रालोद, निषाद पार्टी जैसे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा. पिछले चुनाव में सपा और बसपा साथ थी लेकिन 2024 में बसपा ने अकेले लड़ने का फैसला किया. 2019 के चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली NDA ने 64 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, गठबंधन में बसपा ने 10 और सपा ने 5 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट (रायबरेली) पर झंडे गाड़े थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement