बिहार चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड 64.69% मतदान के बाद राजनीतिक दलों के बीच जीत के दावों का दौर शुरू हो गया है. तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार दोनों के खेमे इस बंपर वोटिंग को अपने-अपने पक्ष में बता रहे हैं. एक ओर जहां तेजस्वी यादव ने कहा है कि 'आप लोगों ने महागठबंधन की जीत पर जो है, मुहर लगाने का काम किया है', वहीं भाजपा की तरफ से पलटवार करते हुए कहा गया कि 'इस बार भी लालू जीके पूरे परिवार से कोई चुनाव जीतकर नहीं आएगा'.