लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में एक भाषण के दौरान बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा का चुनाव वोट चोरी करके जीता गया, जिसमें सबूत के तौर पर उन्होंने कहा कि एक ब्राज़ील की महिला को 22 वोट दिए गए. गांधी ने आरोप लगाया कि यही तरीका मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, और छत्तीसगढ़ में भी अपनाया गया और अब बिहार चुनाव में भी इसकी कोशिश हो रही है.