बिहार में राजनीतिक घमासान तेज हो गया है, जहां भाजपा के बिहार प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'अपनी हार को देखते हुए तेजस्वी यादव घबराहट में हैं'. तेजस्वी यादव द्वारा 'वोट चोरी' के मुद्दे को फिर से उठाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए, प्रधान ने आरोप लगाया कि महागठबंधन आगामी चुनावों में अपनी निश्चित हार से डरा हुआ है.