महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आजतक से बात करते हुए कांग्रेस और उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा है कि मैं किसी सीएम की रेस में नहीं हूं, सीएम महायुति का ही होगा. इतना ही नहीं उन्होंने उद्धव ठाकरे पर भी तीखा हमला किया और कहा कि बालासाहेब होते तो कहते उद्धव को कि जंगल में जाकर वाइल्ड लाइफ की फोटो खींचो.
आजतक की मैनेजिंग एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) अंजना ओम कश्यप से बात करते हुए शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब के विचारों को छोड़ दिया, शिवसेना का धनुष-बाण कांग्रेस के गले में बांध दिया. जिस कांग्रेस ने बालासाहेब को बदनाम किया, वो उनके साथ ही जा मिले. साथ ही उन्होंने कहा कि महायुति में अजित पवार कमजोर कड़ी साबित नहीं होंगे.
कुर्सी के लिए कांग्रेस के साथ गए उद्धव
आपने पिछले दिनों अपने भाषण में कहा था कि मेरी दाढ़ी की खिल्ली नहीं उड़ाना, दाढ़ी से अघाड़ी को गड्डे में डाला है, चालू सरकार को टांगा, पलटी करी, इसका क्या मतलब है? इस पर सीएम शिंदे ने कहा, 'रूलिंग पार्टी से जाना और पचास लोगों को साथ रखना ये डेयरिंग काम है. हमने कहा था कि हम लोगों ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है, तो उनके साथ सरकार बनानी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.'
यह भी पढ़ें: गद्दार कहे जाने पर भड़के CM एकनाथ शिंदे, काफिला रोक कांग्रेस नेता के कार्यालय में पहुंचे, दी नसीहत- VIDEO
सीएम शिंदे ने कहा कि 'बालासाहेब कहते थे कि मैं अपनी पार्टी को कभी कांग्रेस नहीं बनने दूंगा, लेकिन उद्धवजी खुद के स्वार्थ और सीएम बनने के लिए कांग्रेस के साथ चले गए, कुर्सी के लिए ही वह वहां गए. उन्हे लगा कि हमारे बिना सरकार नहीं बनेगी. उद्धवजी ने बीजेपी की पीठ में छुरा घोंपा.'
राहुल में हिम्मत है तो ये बोलकर दिखाएं- शिंदे
शिंदे ने पीएम मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे का समर्थन किया. साथ ही राहुल गांधी द्वारा बालासाहेब की पुण्यतिथि पर दिए गए बयान पर शिंदे ने कहा, 'अच्छी बात है. अभी तक इन्होंने ये बोलने की कोशिश नहीं की थी. उनके दिल में क्या भावना क्या थी शिवसेना के प्रति ये नहीं पता था. अच्छी बात है अगर उन्होंने कुछ कहा है तो. लेकिन उनमें हिम्मत है तो बालासाहेब को हिंदू ह्रदय सम्राट बोलकर दिखाएं? ऐसा तो उद्धव जी भी नहीं बोलते हैं.'