केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) को 'अवैध आमदनीवाली पार्टी' बताया. साथ ही आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने वोट पाने के लिए झूठ फैलाने के अलावा कुछ नहीं किया और दिल्ली में अपने 10 साल के शासन के दौरान अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में भ्रष्टाचार में लिप्त रही.
नरेला विधानसभा सीट पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचलियों का अपमान करने का आरोप लगाया. साथ ही AAP के शासन में राजधानी में कुशासन का आरोप लगाया.
अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल ने सिर्फ वोट पाने के लिए झूठ बोला. उन्होंने कहा कि AAP का मतलब- 'अवैध आमदनीवाली पार्टी' है. गृहमंत्री ने कहा कि केजरीवाल की सरकार के तहत दिल्ली में शासन पिछले 10 सालों में बदतर हुआ है. साथ ही कहा कि आम आदमी पार्टी का कुशासन 8 फरवरी को खत्म हो जाएगा, जब भाजपा सत्ता में आएगी.
इससे पहले अमित शाह ने केजरीवाल पर 'छल और झूठ की राजनीति' करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विपरीत भाजपा की 'डबल इंजन' सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी. गृहमंत्री ने आम आदमी पार्टी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया.
एक जनसभा में अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने आश्वासन दिया है कि दिल्ली में गरीबों के लिए कोई मौजूदा कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जाएगी और अरविंद केजरीवाल झूठ फैला रहे हैं. वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं. मैं फिर से कह रहा हूं कि भाजपा गरीबों के कल्याण के लिए बनाई गई किसी भी योजना को बंद नहीं करेगी.
अमित शाह ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में दिल्ली की जनता को धोखा देने के अलावा कुछ नहीं किया. AAP सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल के कार्यकाल में डीटीसी बस घोटाला, स्मार्ट क्लासरूम घोटाला और सीसीटीवी घोटाला जैसे कई घोटाले हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि नए अस्पताल और स्कूल खोलने और यमुना नदी की सफाई के लिए जनता का पैसा 'घोटालों' में बर्बाद हो गया.