scorecardresearch
 

UP: अगर कोरोना के कारण आइसोलेशन में हैं टीचर्स, माना जाएगा वर्क फ्रॉम होम

उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी जी ने कहा है कि यदि स्कूल के शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं और वह आइसोलेशन में रहते हैं तो उस दौरान उनकी छुट्टी नहीं बल्कि वर्क फ्रॉम होम ही समझा जाए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी जी ने महानिदेशक, स्कूल शिक्षा को यह निर्देश दिए हैं कि यदि किसी स्कूल के शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं और उनके संपर्क के आधार पर दूसरे शिक्षक/ शिक्षिकाओं को होम आइसोलेशन मे भेजा जाता है तो उनके होम आइसोलेशन की अवधि को ऑन ड्यूटी (वर्क फ्रॉम होम) माना जाएगा. बेसिक शिक्षा मंत्री ने महानिदेशक, स्कूल शिक्षा को इस संबंध में तत्काल निर्देश जारी करने के आदेश दिए हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

आपको बता दें, कोरोना वायरस के केस 27 लाख के पार हो चुके हैं. वहीं पिछले 5 महीने से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. छात्र और अभिभावक इस बात को लेकर चितिंत है कि सरकार स्कूल खोलने को लेकर क्या विचार कर रही है. जहां कुछ माता- पिता का कहना है, कि कोरोना संकट में इस साल स्कूल न खोले जाएं वहीं कुछ अभिभावकों का कहना है कि यदि स्कूल खोले जाते हैं तो पूरी सावधानी बरती जाएं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

रिपोर्ट के आधार पर सरकार अगर इस दौरान स्कूल खोलते हैं तो पहले बड़ी क्लास के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाएंगे. बताया जा रहा है, स्कूल दोबारा खोलने पर समय में भी बदलाव हो सकता है. हालांकि अभी शिक्षा मंत्रालय की ओर से स्कूल खोलने से संबंधित कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है.

Advertisement
Advertisement