scorecardresearch
 

मुंबई यूनिवर्सिटी ने 17 जून को जारी की पहली मेरिट लिस्ट, यहां देखें

मुंबई यूनिवर्सिटी ने सोमवार को अपनी पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट को यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई यूनिवर्सिटी ने सोमवार को अपनी पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट को यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

मुंबई यूनिवर्सिटी (MU University Admission 2019) की पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अब छात्रों को दूसरी और तीसरी कट ऑफ का इं‍तजार बढ़ गया है. इय साल विश्व‍विद्यालय में सीटें बढ़ने के बाद से इस साल बड़ी संख्या में दाखिले होने की उम्मीद है. स्टूडेंट्स को एडमिशन एक्सपर्ट की सलाह है कि वो डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के दौरान अपने सभी बताए गए डॉक्यूमेंट की सूची बनाकर उनकी तैयारी कर लें. यदि पहली कट ऑफ में नाम नहीं आया है तो अभी और भी मौके बाकी हैं.

18 से 20 जून को होंगे डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन

यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई (Mumbai university) से 700 से ज्यादा कॉलेज संबद्ध हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय की ही तरह इस विश्वविद्यालय का हर कॉलेज भी अपनी अलग मेरिट लिस्ट जारी करता है. बता दें कि पहली लिस्ट में नाम आने के बाद स्टूडेंट्स को कॉलेज Document verification के लिए बुलाएंगे. 20 जून को दोपहर दो बजे यह प्रक्रिया खत्म हो जाएगी.

Advertisement

20 जून को आएगी दूसरी मेरिट लिस्ट

इसके बाद मुंबई यूनिवर्सिटी अपनी दूसरी मेरिट लिस्ट 20 जून को जारी करेगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 21,22 और 24 जून तक होगी. वहीं तीसरी मेरिट लिस्ट 24 जून को शाम 5 बजे आएगी. इसके बाद इस मेरिट लिस्ट में चयनित स्टूडेंट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 25-27 जून तक होगा. इसके बाद सभी मेरिट लिस्ट से फीस भुगतान का समय 27 जून की शाम 5 बजे तक रहेगा. पिछले साल मुंबई यूनिवर्सिटी में 3.36 लाख छात्रों ने दाखिला लिया था और इस साल कई नये कॉलेज खुलने और कई पुराने कॉलेज को सीटें बढ़ाने की इजाजत मिलने के बाद अनुमान है कि इस साल यह संख्या और बढ़ेगी.

Advertisement
Advertisement